दिसंबर 2026 तक 10000 लोगों से आई डोनेट फार्म भरवाने का संकल्प – डॉ सुशांत
श्रमजीव पत्रकार संघ जिला पाटोदी के साथ नेत्रदान को बनाएंगे जन आंदोलन
इंटरनेशनल हेल्थ केयर अवार्ड को स्वर्गीय पिता शिव प्रकाश को किया समर्पित
नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में किए कार्यों को देखते एसपीएसएच जिला पटौदी द्वारा सम्मानित
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम / पटौदी । पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर एवं आई सर्जन डॉक्टर सुशांत शर्मा की 4 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियां और उनके द्वारा किए गए कार्य एक नजीर बनते जा रहे हैं। डॉक्टर सुशांत शिव प्रकाश शर्मा को नेत्र रोगी और नेत्र रोग पीड़ित एक प्रकार से अपने लिए फरिश्ता कहने लगे हैं । उनके हाथों में कुछ ऐसा जादू है कि जो भी नेत्र रोगी उनकी नजरों से नजर मिलता है, निश्चित रूप से संबंधित रोगी की आंखों की समस्याओं का निदान सामान्य दवा या फिर ऑपरेशन किसी ने किसी रूप में होता चला आ रहा है।
गुरुवार को डॉक्टर सुशांत शिव प्रकाश शर्मा ने कहा उनका संकल्प है कि दिसंबर 2026 तक कम से कम 10000 लोगों को नेत्र दान के लिए प्रेरित करते हुए फार्म भरवाने का काम पूरा किया जाए। अभी तक उनके द्वारा लगभग 4000 आई डोनेशन के फॉर्म विभिन्न लोगों के द्वारा भरवा जा चुके हैं। सामान्य मृत्यु अथवा एक्सीडेंटल डेथ केस में 6 घंटे के दौरान नेत्रदान किया जा सकते हैं । इस प्रकार के मामलों में जागरूकता के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ पटौदी के साथ मिलकर जन जागरण अभियान भविष्य में आरंभ किया जाएगा । यह बात उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला पाटोदी इकाई के द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया जाने के मौके पर कही। प्रदेश स्तरीय सम्मान की कड़ी में डॉक्टर सुशांत शिव प्रकाश को मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी के महासचिव फतह सिंह उजाला , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी शिवचरण, प्रिंट मीडिया प्रभारी राधे पंडित, सोशल मीडिया प्रभारी मीर सिंह, नेत्र चिकित्सा सहायक डॉक्टर पूजा भारद्वाज कार्यालय सहायक मुकेश मोजाबादी विशेष रूप से मौजूद रहे।
तीन दिन पहले ही आई सर्जन डॉक्टर सुशांत सिंह प्रकाश शर्मा को दक्षिणी अफ्रीका क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन जोंटी रोड्स के हाथों एक भव्य आयोजन में इंटरनेशनल हेल्थ केयर अवार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने यह अवार्ड अपने पिता स्वर्गीय शिव प्रकाश शर्मा को समर्पित कर दिया । चिकित्सा जगत में विशेष रूप से आंखों की बीमारी के संदर्भ में डॉक्टर शर्मा के कार्य को देखते हुए हरियाणा के तत्कालीन हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज द्वारा भी उनका विशेष रूप से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा अभी तक जितने भी पुरस्कार और सम्मान विभिन्न संस्थाओं और गणमान्य लोगों के द्वारा प्रदान किए गए हैं। वह सभी उनके पिता स्वर्गीय शिव प्रकाश शर्मा को समर्पित और भविष्य में भी जो भी कोई पुरस्कार समान मिलेगा वह स्वर्गीय पिता को ही समर्पित रहेंगे।
डॉ सुशांत शिव प्रकाश शर्मा ने 30 मार्च 2020 को पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में कार्यभार संभाला और यहां पर 1 जुलाई 2020 को पहले आंखों का ऑपरेशन किया । उनके लिए सबसे बड़ा चुनौती पूर्ण समय कोरोना महामारी का रहा। पटौदी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर होते हुए डॉक्टर शर्मा के नेतृत्व में और सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में सबसे पहले आपात स्थिति में 25 बेड का पटौदी अस्पताल में कॉविड केयर सेंटर आरंभ किया गया। कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा कोरोना केयर सेंटर के इंचार्ज की जिम्मेदारी भी निभाई गई। उस समय भी जितना अधिक हो सका जरूरतमंद लोगों को सबसे कठिन समय में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करवाया गया। डॉक्टर सुशांत शिव प्रकाश शर्मा के द्वारा अभी तक लगभग 20000 विभिन्न प्रकार के आंखों के ऑपरेशन पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में किया जा चुके हैं। उनके प्रति लोगों का विश्वास इस हद तक मजबूत बना हुआ है कि सुबह 6:00 बजे ही आंखों के रोगी ओपीडी का कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं । पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन जिला गुरुग्राम ही नहीं हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ साथ लगते राज्यों के विभिन्न जिलों के आंखों के रोगियों के भी किया जा रहे हैं।
Add A Comment