AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)

विकास कार्यो में नही आने दी जाएगी कोई कमी : सुखविन्द्र कौर

विकास कार्यो में नही आने दी जाएगी कोई कमी : सुखविन्द्र कौर
बाबैन, 28 नवंबर (सुरेश अरोड़ा): जिला परिषद की सदस्य सुखविन्द्र कौर ने कहा कि वार्ड के सभी गांवों में सम्मान रूप से विकास कार्य करवाए जाएगें। जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र कौर अपने निवास स्थान पर ग्राम पंचायतों को ट्राई साईकिल वितरण करने के उपरंात पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन कवंलजीत कौर के द्वारा जिला परिषद वार्ड 4 में दस कूडा कर्कट उठाने वाली साईकिल आई थी जिसके तहत ग्राम पंचायत ईशरहेड़ी, ग्राम पंचायत धनानी, ग्राम पंचायत हमीदपुर, ग्राम पंचायत हरिपूरा, ग्राम पंचायत भूखड़ी, ग्राम पंचायत बीड़ कालवा, ग्राम पंचायत बुहावी, ग्राम पंचायत कंदौली, ग्राम पंचायत झडौला, ग्राम पंचायत मंगौली जाटान, ग्राम पंचायत फालसड़ा जाटान को जिला परिषद के द्वारा ट्राई साईकिल वितरित की गई।

उन्होंने का कि वार्ड के गांवों में विकास कार्यो की कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होनें बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 4 के पांच गांव सघौर, बाबैन, रामशरणमाजरा, बीड कालवा, हमीदपुर गांव में जिला परिषद की और से स्ट्रीट लाईट जल्द लगवाई जाएगी। उन्होंने ने बताया कि वार्ड 4 के रामशरणमाजरा, लखमडी, बीड मंगौली, सैनी माजरा, हमीदपुर, बाबैन जल्द ही वाटर कूलर लगवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि जैसे ही ग्रांट आएगी उसी प्रकार सभी गांव में समान रूप से लगवाई जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी अशोक हमीदपुर, सरपंच सुखश्याम धनानी, भाग सिंह ईशरहेड़ी,कुलदीप बीड कालवा, सरपंच राजबीर हमीदपुर, सुरेश रामशरणमाजरा, शेर सिंह भूखड़ी, गुरमेल सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

पेहवा के एकमात्र हार्ट अस्पताल के स्टाफ का कारनामा,

admin

अरुणाय में उल्टी व दस्त का बढ़ा प्रकोप,लगभग 12 वर्षीय लड़की की हो चुकी है मौत,

admin

कुरुक्षेत्र में पैदल चल रहे राहुल गांधी मीडिया से बोले- मैं तपस्वी हूँ

atalhind

Leave a Comment

URL