AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़

कलायत में एसडीएम विरेंद्र ढुल स्वतंत्रता दिवस समारोह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी,

कलायत में एसडीएम विरेंद्र ढुल स्वतंत्रता दिवस समारोह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी,

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित  महान शहीदों की बदौलत ले रहे हैं हम आजादी की खुली फिजां में सांस, हरियाणा के जवानों ने दी है आजादी के लिए शहादत : एसडीएम विरेंद्र ढुल


कलायत, 15 अगस्त (अटल हिन्द तरसेम सिंह  ) एसडीएम विरेंद्र ढुल ने कहा कि महान शहीदों की बदौलत हम सभी आजादी की खुली फिजां में सांस ले रहे हैं। आजादी की लड़ाई में हरियाणा के जवानों ने अपनी शहादत दी है। स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा की अग्रणी भूमिका रही है। अंबाला से 8 मई 1857 को स्वतंत्रता आंदोलन की पहली चिंगारी फूटी थी। आज हमें गर्व है कि देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा प्रदेश से है। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है।


एसडीएम विरेंद्र ढुल कलायत की अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। एसडीएम विरेंद्र ढुल ने खुली जीप में एएसआई गुरुदेव के नेतृत्व में भव्य परेड की सलामी ली तथा उपमंडल वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा परिवर्तन और सुशासन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस से गुड-गवर्नेंस का जो अभियान चलाया था, वह आज परिवार पहचान पत्र तक पहुंच गया है। सुशासन व्यवस्था से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। सभी स्कीमों को डीबीटी माध्यम से जोड़ा गया है। इस व्यवस्था से बिचौलिया राज खत्म हुआ है।


उपमंडलाधीश विरेंद्र ढुल ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए गए हैं। कृषि भूमि के आदान-प्रदान में किसानों को राहत दी गई है। अब प्रति डीड केवल 5 हजार रुपये का शुल्क लिया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में एमएसपी पर फसल खरीदी गई है। किसानों को विभिन्न प्रकार के अनुदान प्रदान किए जा रहे हैं। हाल ही  में हर खेत को स्वस्थ खेत बनाने के लिए प्रदेश में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं खोली गई है। प्रदेश में संस्कार व रोजगार से युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक व अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व रोजगार भी दिए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के परिणाम स्वरूप प्रदेश के लिंगानुपात में वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 911 हो गया है। गरीब लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई गई है, जिसके तहत पहले चरण में एक लाख लोगों की मदद की जाएगी। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने समस्त उपमंडल वासियों को पुन: स्वतंत्रता दिवस समारोह की हार्दिक बधाई दी।

मंच का संचालन  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमालपुर के प्राध्यापक संस्कृति सुभाष चंद व जेबीटी मास्टर टेकचंद ने किया।इस मौके पर डीएसपी सुनील कुमार, तहसीलदार संजय चौधरी, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन शशी बाला, वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान, एसएचओ देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, संजय सिंगला आदि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अटल हिन्द के कलायत (कैथल)पत्रकार तरसेम सिंह को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलायत के माननीय एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढूल व डीएसपी  सुनील कुमार द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मान प्राप्ति के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद


बॉक्स : इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया स्मृति चिन्ह
डीएसपी सुनील कुमार, तहसीलदार संजय चौधरी, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, चेयरपर्सन शशी बाला कौशिक, वाईस चेयरपर्सन पूजा धीमान, एएसआर सावित्री देवी, एसएचओ देवेंद्र सिंह, डीएसओ रामेश्वर श्योकंद, राजकीय आईटीआई के प्रिंसीपल राजेश धीमान, एसडीओ सुरेंद्र दलाल, एमडीएन स्कूल की बैंड टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित किया।

बॉक्स: उत्कृष्ट कार्य करने पर इन अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
एसडीएम विरेंद्र ढुल ने उपमंडल स्तर पर मीडिया जगत में काम करने वाले मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रवीन कुमार, पतंजलि योग समिति से सुशील कुमार, शैफाली, साधुराम, सोनिका देवी, गुप्तचर पुलिस विभाग सुरेंद्र नैन, कर्म सिंह, पीडब्लूडी बी एंड आर से वर्क सुपरवाइजर लखपत राय,  नरेंद्र सिंह, डीईओ कम क्लर्क अनिल धीमान, सीईओ कम क्लर्क दलशेर सिंह, ईएसएचएम मंजीत भट्ट बीआरपी नरेंद्र कुमार बाल्यान, लिपिक सलीम अली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राध्यापक हरवीर सिंह, जेबीटी मास्टर जयपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रियव्रत शर्मा, एसएमओ डॉ. रेणु, एमपीएच रमेश, आशा वर्कर रेनू, स्वास्थ्य निरीक्षक सतपाल, सूचना सहायक बात्ता आशीष शर्मा, अंग्रेजी प्राध्यापक रवि प्रकाश, ग्राम सचिव जोगिद्र सिंह, कानूनगो सुरेश कुमार, पटवारी दिलबाग सिंह, बलकार सिंह, लेखाकार सचिन गिल, सफाई कर्मी जोनी, अजय, सूरजभान, ईएसआई गुरुदेव सिंह, मुख्य सिपाही बलवान सिंह, जेबीटी परवीन कुमारी, प्राध्यापक इतिहास कृष्ण चंद, पीजीटी सोशियोलॉजी वीनस, लिपिक मनोज कुमार, अग्रवाल सेवा समिति प्रधान संजय सिंगला, रैदास तख्त हरियाणा सामाजिक संस्था प्रीतम मेहरा, अग्रवाल सभा से रामकुमार, समाजसेवी विशाल, समाजसेवी संदीप कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमालपुर के प्राध्यापक संस्कृति सुभाष चंद व जेबीटी मास्टर टेकचंद, एमडीएन बैंड पार्टी, एलएम जगबीर सिंह, एएलएम संजय, डीपीई नरेंद्र कुमार, नम्बरदार रामकुमार, रमेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज राणा, एमपीडब्यू रणदीप, प्राध्यापक अंग्रेजी विकास शर्मा, एसडीएम ऑफिस से प्रदीप कुमार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Related posts

आरटीआई अधिनियम अपने उद्देश्य को पूरा कर रहा है क्या ?

atalhind

बीते 20 सालों में हिंदुओं की तुलना में मुस्लिम आबादी घटीः रिपोर्ट

atalhind

नौंवी कक्षा की छात्रा ने फंदे पर लटककर दी जान

atalhind

Leave a Comment

URL