AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल में एंबुलेंस चालकों को पिछले 5 दिनों से नहीं मिल रही ऑक्सीजन

कैथल में एंबुलेंस चालकों को पिछले 5 दिनों से नहीं मिल रही ऑक्सीजन

कैथल  -: 2 मई(  अटल हिन्द /sandeep bagdi     ) कैथल में सांसद नायब सैनी भाजपा के दफ्तर में पहुंचे जहां कैथल के विधायक व जिला प्रधान अशोक गुर्जर भी मौजूद रहे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अपने यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है हमारे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अनुसार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है लेकिन जब सांसद सैनी यह बात कह रहे थे तो बाहर 15 एंबुलेंस खड़ी थी जिनके ड्राइवर ऑक्सीजन की मांग कर रहे थे एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि हमें एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक गंभीर मरीजों गर्भवती महिलाओं के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है लेकिन हमें यहां ऑक्सीजन नहीं मिल रही है
बातचीत करते हुए एक एंबुलेंस के चालक जितेंद्र बहादुर ने कहा कि हमें गंभीर अवस्था के रोगियों के लिए हार्ट पेशेंट के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है आगे बताया कि हम उपायुक्त कैथल से मिलने गए थे लेकिन वह मिले नहीं, लेकिन जब भाजपा के सांसद नायब सैनी से मिलने आए तो वहां से भी   आश्वासन   ही  मिला है और उन्होंने बताया कि हमने  ऑल इंडिया एंबुलेंस एसोसिएशन की ओर से अपना मांग पत्र सांसद नायब सिंह सैनी को दिया है

एक अन्य चालक ने बातचीत करते हुए बताया कि हमें पिछले चार-पांच दिनों से ऑक्सीजन नहीं मिल रही है और यह गुहार हम कैथल के उपायुक्त के पास लगाने पहुंचे थे लेकिन वहां उपायुक्त नही मिले तो सुनवाई नहीं हुई ,यहां पहुंचे तो केवल आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन हमारे पास बार-बार फोन आ रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल से फोन आते हैं गंभीर मरीजों के फोन आते हैं लेकिन एंबुलेंस में अगर ऑक्सीजन ना हो तो किस तरह से किसी मरीज को ले जाया जा सकता है  ,बातचीत के दौरान ही एंबुलेंस के चालक ने बताया कि जो प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज भर्ती होते हैं सरकारी एंबुलेंस चालक उन्हें नहीं लेकर जाते इसलिए प्राइवेट हॉस्पिटल से जब उनके पास फोन आता है तो उनके पास ऑक्सीजन ना होने के कारण वह नहीं जा पा रहे हैं

Advertisement

इस मौके पर ऑल इंडिया एंबुलेंस एसोसिएशन की ओर से हरियाणा के कैशियर जितेंद्र बहादुर जिला प्रधान बलकार नैन उप प्रधान रविंद्र कुमार मुनेश बलकार बलविंदर राहुल अमित विक्रम रविंदर और एंबुलेंस चालक मौजूद रहे

Advertisement

Related posts

 27 सितंबर को भारत बंद लोहा रॉड, हॉकी, बैट, स्टीक, लाठी, डंडे इत्यादि लेकर नहीं चलने दिया जाएगा-एसपी 

admin

खुद को सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से ऊपर समझ रही खट्टर सरकार,परिवार पहचान पत्र पर कोर्ट में घेरे में खट्टर सरकार

admin

मोदी के भाषण में राम थे या राम के नाम पर की गई भाजपा की बेईमान राजनीति?

editor

Leave a Comment

URL