AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल में शनिवार सायं 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जनता कफ्र्यू लागू

कैथल में शनिवार सायं 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जनता कफ्र्यू लागू

कैथल, 1 मई (अटल हिन्द ब्यूरो   ) उपायुक्त सुजान सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए जनहित में शनिवार सायं 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जनता कफ्र्यू लगाया जाता है। इस दौरान किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध है। अगर किसी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में कहीं आवागमन करना है तो उसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी है। जनता कफ्र्यू के दौरान प्रात: 6 से 10 तथा सायं को 4 से 6 दूध की सप्लाई की जा सकती है। पैट्रोल पंप, मैडिकल स्टोर, क्लीनिक, सरकारी कार्याें में अधिकारियों व कर्मचारियों का आवागमन, मीडिया, केवल टायर पंचर लगाने वाले को छूट दी गई है। इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। सब्जी मंडी, फ्रूट की रेहडिय़ां भी बंद है। यह फैसला विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठïानों के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से मंत्रणा करने उपरांत जनहित में लिया गया है, ताकि जिला में संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Related posts

भारत के नेता अब ‘5 किलो चावल और 1 किलो नमक’ बांटकर वोट मांग रहे हैं और चुनाव जीत रहे हैं.

atalhind

POLTICAL NEWS-राजनीति में सिंधिया राजवंश, कभी हार कभी जीत

editor

दोगुणी आमदनी की राह पर चल रहा है खेड़ी गुलाम अली का किसान लखविंदर, 

admin

Leave a Comment

URL