गुरुग्राम
गांव खवासपुर हादसा
बिल्डिंग मालिक रविंद्र कटारिया और मैनेजर कृष्ण कौशिक पर मुकदमा
संडे को डीलक्स कंपनी कांपलेक्स में ही धराशाई हुई तीन मंजिला बिल्डिंग
हादसे में दो की हुई मौत, एक को बचाया गया एक अभी भी मलबे में दबा
भारी बरसात के कारण राहत कार्य में जुटे दल को आ रही है बाधा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम/पटौदी । संडे को देर शाम गुरूग्रााम-पटौदी के बीच गांव खवासपुर में ही डीलक्स कंपनी कांपलेक्स परिसर में बनी 3 मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गई थी। इस मामले में थाना फर्रुख नगर में डीलक्स कंपनी और वेयरहउस सहित बिल्डिंग मालिक रविंद्र कटारिया जो कि गुरुग्राम नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन बताए गए तथा मैनेजर कृष्ण कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । यह मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 288 , 304 और 34 के तहत कंपनी में एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर कार्यरत विजय कुमार पुत्र राजेश कुमार गांव आसलवास जिलाा भिवानी के बयान पर दर्ज किया गया है
Gurugram Village Khawaspur accident building owner Ravindra Kataria and manager Krishna Kaushik sued
पुलिस में दर्ज मुकदमे के मुताबिक विजय कुमार ने बताया है कि वह और अजय मिश्रा के अलावा अन्य कर्मचारी भी तीन मंजिला बिल्डिंग में मौजूद थे । संडे देर शाम को कुछ चटकने की आवाजें आई तो डर के मारे दोनों बिल्डिंग से बाहर फटाफट निकल आए । जैसे ही यह दोनों बिल्डिंग से बाहर आए 3 मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर धड़ाम से मलबे में बदल गई । पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक कंपनी और बिल्डिंग मालिक रविंद्र कटारिया सहित मैनेजर कृष्ण कौशिक को इस बिल्डिंग के जर्जर होने के बारे में बीते 1 वर्ष से लगातार जानकारी देकर कर्मचारियों के लिए नए आवासीय परिसर की मांग की जा रही थी । लेकिन बिल्डिंग के एक साइड में जैक लगाकर बिल्डिंग मालिक लगातार यह झूठा आश्वासन देते रहे कि बिल्डिंग बिल्कुल सही है , किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं।ं आरोप लगाया गया है कि वेयर हाउस और बिल्डिंग मालिक रविंद्र कटारिया तथा मैनेजर कृृष्ण कौशिक की घोर लापरवाही की वजह से ही यह भयंकर हादसा हुआ है ।
इधर जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इस बिल्डिंग में कुल 6 लोग मौजूद बताए गए।ं जिनमें से खतरे को भांपते ही विजय कुमार अपने मित्र अजय मिश्रा के साथ में दौड़कर बिल्डिंग से बाहर आ गए।ं लेकिन चार लोग बिल्डिंग के मलबे में ही दब गए । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के मलवे में से समाचार लिखे जाने के समय तक 3 लोगों को निकाला जा चुका था ं। जिनमें से 2 को मृत घोषित किया जा चुका है और एक जीवित की पहचान सोनू के रूप में मौके पर मौजूद उसके रिश्तेदार के द्वारा की गई है ।ं सोमवार को सुबह तेज बरसात बचाव और राहत कार्य ने बाधा बनी रही । बताया गया है कि अभी भी एक व्यक्ति बिल्डिंग के मलबे में ही दबा हुआ है ।