AtalHind
जींदहरियाणा

नरवाना के गुरथली गांव तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, 1 गंभीर

नरवाना के गुरथली गांव तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, 1 गंभीर
नरवाना, 20 जुलाई (राजीव) : गुरथली गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के तालाब के नजदीक खेलते समय 3 बच्चे पैर फिसलने से तालाब में गिर गए जिनमें से 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि गुरथली गांव के तालाब की खुदाई का काम पिछले काम समय से चल रहा है और गत दिवस हुई तेज बारिश के कारण तालाब के एक साइड में बनी दीवार गिर गई और बारिश के पानी के कारण तालाब में कई फुट पानी भर गया। मंगलवार सुबह बच्चे तालाब के नजदीक खेल रहे थे कि 3 बच्चे अचानक पैर फिसलने के कारण तालाब में जा गिरे और गहरे पानी में डूब गए। हादसे का पता चलते ही गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और तीनों बच्चों को नागरिक अस्पताल नरवाना ले कर आए जहां डाक्टरों ने 10 वर्षीय लवप्रीत व 7 वर्षीय राणा को मृत घोषित कर दिया जबकि 7 वर्षीय अरमान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण नागरिक अस्पताल में पहुंचे। बताया गया है कि लवप्रीत पांचवीं कक्षा में और राणा चौथी कक्षा में पढ़ता था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

शाबाश हरियाणा पोलिस -फरीदाबाद पुलिस ने निर्दोष युवक को  इतना मारा इतना मारा बेचारा मर ही गया

admin

नरवाना में मुकेश नाइट कार्यक्रम का आयोजन

admin

सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन को गोलियों से भूना

atalhind

Leave a Comment

URL