नवीन जिंदल भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं?दुश्मनों में दोस्ती हो गई है
अजय झा
Naveen Jindal is also going to say goodbye to the Congress party? Enemies have become friends
कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. नेतृत्व के ऊपर पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उठा विवाद मानो कम नहीं था कि अब हरियाणा (Haryana) से खबर आ रही है कि एक और युवा नेता पार्टी को अलविदा कहने की तैयारी में है. खबर है कि कुरुक्षेत्र से दो बार सांसद रहे नवीन जिंदल (Naveen Jindal) कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले हैं. नवीन जिंदल का नाम देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है. 2004 और 2009 के चुनाव जीतने के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मोदी के आंधी में जिंदल भी चुनाव हार गए. 2019 के चुनाव में काफी नाटकीय ढंग से जिंदल ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था. कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव के ठीक पहले अपने कुरुक्षेत्र के दौरे में मंच से नवीन जिंदल के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी.