नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत गांव बाबा लदाना में पुलिस व गांव की टीम के बीच खेला गया वॉलीबॉल मैच,
ग्रामीणों को नशा ना करने का दिया गया संदेश,
कैथल, 26 दिसंबर (अटल हिन्द ब्यूरो ) नशे से आजादी मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा आए दिन कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को नशा मुक्त हरियाणा मुहीम तहत गांव बाबा लदाना में डीएसपी उमेद सिंह के नेतृत्व में कैथल पुलिस व गांव बाबा लदाना की टीमों मध्य एक शुटिंग वॉलीबॉल के मैच का आयोजन करवाया गया। जिसके तहत नशा ना करने का संदेश दिया गया। इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह द्वारा ग्रामीणों को नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है। कोई भी खेल हमें शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत बनाता है तथा नशा जैसी बुराई से हमें बचाता है। अगर आज युवा वर्ग का सबसे बडा शत्रु है तो वह नशा है। जिस प्रकार हम हर क्षेत्र में अपने शत्रु को मात देना चाहते है उसी प्रकार हमें इस नशे रुप जहरीली सांप को कुचल कर अपने करियर को बुलंदियों पर लाना होगा नहीं तो नशा हमारी आने वाली पीढ़ियों का भी नाश कर देगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को चाहिए कि समय समय पर गांवों में खेलों की प्रतियोगिताएं करवाए ताकि बच्चे युवा वर्ग का ध्यान खेलों की तरफ हो। उन्होने युवा वर्ग से अपील की कि समाज व खुद के विकास के लिए नशे की जड़ को काटना पड़ेगा तभी जाकर हमारा समाज साफ सुथरा व स्वस्थ होगा। आमजन युवा वर्ग इस नशा रुपी जहरीली सांप को मिटाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।
बोक्सः-
गांव पोलड़, गांव हिम्मतपुरा तथा गांव भुना में आमजन सहित खिलाड़ियों को नशा ना करने बारे किया गया जागरूकः- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को जागरूकता टीम में शामिल इंस्पेक्टर सतीश कुमार, पीएसआई रामलाल, एचसी सुखबीर सिंह, एचसी सुनील कुमार द्वारा गांव पोलड़, गांव हिम्मतपुरा तथा गांव भुना में आमजन सहित खिलाड़ियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनो का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए। खेल या अन्य गतिविधि में बेहतरीन कार्य करके अपने माता पिता, गांव समाज का नाम रोशन करना चाहिए।
Advertisement