AtalHind
कैथल (Kaithal)

बंदराना-रसूलपुर नहर के बीच अढ़ाई वर्षीय बच्चे का मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

बंदराना-रसूलपुर नहर के बीच अढ़ाई वर्षीय बच्चे का मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त
कैथल/ढांड, 01 मई (atal hind): आज गांव बंदराना-रसूलपुर के बीच नहर में अढ़ाई वर्षीय
अज्ञात बच्चे का काफी गला हुआ शव मिला और बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र
में सनसनी फैल गई। डैड बॉडी मिलने की सूचना के बाद मौके पर काफी ग्रामीण
एकत्रित हो गए।
हालांकि बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई और ग्रामीण अपने
स्तर पर बच्चे की पहचान की कोशिश कर रहे है। घटना सूचना मिलते ही ढांड
थाना प्रभारी रामकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के
सहयोग से नहर से बच्चे के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की
जांच कर रही है।
Advertisement

Related posts

कलायत में हादसा दो मासूम बच्चों और महिलाओं सहित 6 लोग घायल

admin

कैथल डीसी का आदेश अधिकारी मौखिक आश्वासन देकर लोगों को गुमराह ना करे 

atalhind

KAITHAL NEWS-फर्जी कस्टमर केयर नंबर से फ्रॉड करके आमजन की राशि हड़प रहे ठगः एसपी कैथल

editor

Leave a Comment

URL