AtalHind
मनोरंजन

महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित कहानी ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ एण्डटीवी पर!


महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित कहानी ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ एण्डटीवी पर!

महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित कहानी ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ एण्डटीवी पर!

रोहतक(ATAL HIND) अपने दर्शकों के लिये अद्भुतऔर मनोरंजन से भरपूर कहानियां पेश करने के प्रयासों की कड़ी में इस बार एण्डटीवी लेकरआया है अपना नया फिक्शन शो ‘घर एक मंदिर-कृपाअग्रसेन महाराज की’। इस शो को ज़ी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें कई बेहतरीनकलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। इसमें गेंदा के रूप में श्रेणू पारीख,कुंदन अग्रवाल के किरदार में साई बल्लाल, अग्रसेन महाराज के रूप में समीर धर्माधिकारी,गेंदा के पति वरुण अग्रवाल के रूप में अक्षय म्हात्रे, मनीष अग्रवाल के किरदार मेंविशाल नायक, निशा अग्रवाल के रूप में केनिशा भारद्वाज, संतोष की भूमिका में यामिनीसिंह और अनुराधा अग्रवाल के रूप में अर्चना मित्तल जैसे एक्टर्स शामिल हैं! इसशो का प्रीमियर एण्डटीवी पर 10 अगस्त, 2021 को रात 9 बजे होगा इसका प्रसारण हर सोमवारसे शुक्रवार किया जायेगा।

Advertisement

महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर आधारित कहानी ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ एण्डटीवी पर!

इस कहानी में महाराज अग्रसेन के मुख्यसिद्धांतों को उनकी परम भक्त और शो की नायिका  गेंदा के नजरिये से दिखाया गया है। गेंदा साधारणपरिवार की एक आज्ञाकारी लड़की है, जिसकी शादी एक व्यापारी परिवार में हो जाती है। इसकहानी में महाराज अग्रसेन और उन पर अटूट आस्था रखने वाली उनकी भक्त के बीच के खूबसूरतरिश्ते को दर्शाया गया है। वह उन्हें अपना विचारक, मार्गदर्शक और सखा मानती है। जीवनमें गेंदा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन महाराज अग्रसेन के विचारोंसे प्रेरणा लेकर वह उन मुश्किलों से लड़कर उभरती है। यह शो आस्था, परिवार और जीवन कीदिल छू लेने वाली दिलचस्प कहानी लेकर आया है। इस शो के बारे में विष्णु शंकर, बिजनेस हेड, एण्डटीवी ने कहा,”इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें आगे बढ़ने में जो चीज मदद करती है वह हैं हमारे सिद्धांत,हमारी धारणायें और सबसे महत्वपूर्ण हमारा परिवार। हमें टेलीविजन स्क्रीन पर पहली बारऐसा सोशल- माइथोलॉजिकल ड्रामा लाकर बहुत खुशी हो रही है जिसमें महान अग्रसेन महाराजकी कहानी दिखाई गई है। उनके सिद्धांत एवं सीख सदियों बाद भी आज के समय में बेहद प्रासंगिकहैं। “अंशुल खुल्लर,बिजनेस हेड, ज़ी स्टूडियोज कहते हैं, ” इस शो में दिखाया गया है कि वह किसतरह अपनी आस्था के बल पर जीवन की हर परेशानी से लड़ती है। हमें उम्मीद है दर्शक खुलेदिल से अग्रवाल परिवार का स्वागत करेंगे और 10 अगस्त को ऑन एअर होने के साथ हमें ढेरसारा प्यार देंगे।”

Share this story

Advertisement
Advertisement

Related posts

सोनाली फोगाट हुई बड़ी साजिश का शिकार ?राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

atalhind

Ullu App की ये एक्ट्रेस लुवीना लोध बोल्डनेस में सोफिया अंसारी को कर देगी फेल,

editor

अश्लील वीडियो कॉल्स के चक्रव्यूह का खुलकर करे सामना

atalhind

Leave a Comment

URL