लायंस क्लब डायमंड ने मनाया स्थापना दिवस
कैथल (अटल हिन्द/पृथ्वी नोकवाल )
लायंस क्लब कैथल डायमंड द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता पीएसटी कोर्डिनेटर जयभगवान गोयल ने की। इस प्रोग्राम में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया , क्लब के सदस्यों को इस अवसर पर क्लब के प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई
Advertisement
यही नहीं लायंस क्लब डायमंड कैथल हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहा है इस बारे में बताते हुए प्रधान लायंस क्लब और उपस्थित मुख्य अतिथि विवेक खरबंदा जी ने कहा कि लायंस क्लब डायमंड ने हमेशा जन सेवा को अपना लक्ष्य माना है और हर जरूरतमंद की सेवा में हमेशा आगे रहता है इस अवसर पर क्लब के प्रधान जसवीर सिंह पाबला सचिव रुपिंदरजीत सिंह, कैशियर तरसेम सैनी ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया इस मौके पर लायंस क्लब कैथल डायमंड को स्थापित करने में विवेकशील खरबंदा गाइडलाइन्स का मुख्य सहयोग रहा व चार्टर प्रधान अशोक सैनी के मार्गदर्शन में यह क्लब आगे बढ़ रहा है और जन भलाई के कार्य कर रहा है इस मौके पर आरसी रणवीर राणा, जय भगवान गोयल ,अशोक अरोड़ा, लायंस क्लब रॉयल के प्रधान तुशान्त मक्कर, उप प्रधान राहुल शर्मा , लायंस क्लब सीवन साइन के प्रधान करण सिंह , बलजिंदर सिंह व क्लब के सदस्य मौजूद रहे.
Advertisement