AtalHind
कैथलक्राइमटॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल में महिला से रेप और मर्डर मामले में चौंकाने वाले खुलासे

कैथल में महिला से रेप और मर्डर मामले में चौंकाने वाले खुलासे
कैथल(अटल हिन्द ब्यूरो ) हरियाणा के कैथल में 32 साल की महिला के रेप और मर्डर मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने दोआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आठ दिन पहले यह हत्याकांड हुआ था.29 जनवरी की रात को कैथल के उद्योग मार्ग पर बने एक प्लॉट के एक खंडहर कमरे में 32 वर्षीय विवाहिता का शव मिला था.महिला की बहन की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ बलात्कार व हत्या का केस दर्ज किया था. सिविल लाइन पुलिस ने तीन दिनों में इस पूरे घटनाक्रम को ट्रेस आउट करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें से बंटी उर्फ तोतू सरगना है.Shocking revelations in the case of rape and murder of a woman in Kaithal
कैथल पुलिस की जांच में यह भी बात निकलकर सामने आई कि महिला की बंटी उर्फ टोटू से दोस्ती थी. इसी दोस्ती का फायदा उठाते हुए 29 जनवरी की रात को बंटी ने अपने दोस्त सोनू की ई-रिक्शा मंगवाई और अपनी महिला मित्र को बिठा लिया. सभी ने महिला मित्र के साथ शराब पी, फिर उसके साथ रेप किया. फिर किसी बात पर इनमें कहासुनी हो गई औऱ फिर सभी दोनों ने महिला के सिर में ईंट से पार किया. बाद में खंडहर मकान में फेंक कर चले गए. हालांकि, तब कर महिला जिंदा था. लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. महिला ने कुछ संघर्ष भी किया था.
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने बंटी उर्फ तोतू सहित छह लोगों के खिलाफ बलात्कार में हत्या का केस दर्ज कर लिया था. लेकिन जांच में केवल दो आरोपियों की ही संलिप्त पाई गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात को अंजाम देने में मुख्य रोल बंटी उर्फ तोतू का है और दूसरा आरोई सोनू का है. जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सोनू और दूसरे आरोपी पर ट्रांसफॉर्म चोरी के कुल 37 मुकदमे दर्ज हैं. दोनो को 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया.Shocking revelations in the case of rape and murder of a woman in Kaithal
Advertisement

Related posts

पिलनी गाँव में जनता का लाखों बर्बाद ,कैथल प्रशासन  ने वाहवाही लूटी ,ग्राउंड रिपोर्ट ढाक के तीन पात

admin

किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के 30,000 गोलों का ऑर्डर दिया

editor

  टूल किट  वितरित करने के बाद कैथल डीसी ने स्कूल परिसर का  निरीक्षण कर -साफ-सफाई बेहतरीन करने के दिए निर्देश

atalhind

Leave a Comment

URL