AtalHind
कैथल

भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों करेंगे बेनकाब : गौरव पाडला

भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों करेंगे बेनकाब : गौरव पाडला
कहा: मुख्यमंत्री से मिलकर ऐसे अधिकारियों पर करवाएंगे कड़ी कार्रवाई
सी.एम. व विधायक लीला राम को सौपेंगे भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मियों की सूचि
कैथल, 28 मई (ATAL HIND): हुमन राईट एंड एंटी करप्शन के प्रदेशाध्यक्ष गौरव मित्तल
पाडला ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को
बेनकाब किया जाऐगा और ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए
मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिला जाऐगा। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के
धनी विधायक लीला राम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सफाई के नाम पर हुए
करोड़ों रुपए के घोटाले को उजागर करने से भ्रष्टाचार में लिप्त
अधिकारियों व कर्मचारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। विधायक की यह पहल
सराहनीय है और भविष्य में सरकारी विकास कार्यों के नाम पर गड़बड़ कर
घोटाले को अंजाम देने वाले इस बारे में सोचेंगे भी नहीं। सरकार को चाहिए
कि तत्काल प्रभाव से करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देने वाले
अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करें। यहां बातचीत करते हुए पाडला
ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाऐगा और भ्रष्टचार
में शामिल ऐसे अधिकारियों व कर्मियों की एंटी करप्शन द्वारा सूचि बनाकर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक लीला राम को सौंपकर कड़ी कानूनी कार्रवाई
की मांग की जाऐगी, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी घोटाला करने की ना
सोचे।

Advertisement

Related posts

68 मामलों में 85 आरोपी गिरफ्तार 543.50 बोतल देशी, अग्रेजी, हथकढ़ी शराब व बीयर तथा 310 लीटर लाहन बरामद,

atalhind

कैथल के अफसर नहीं उठाते फ़ोन ,न्यूनतम समर्थन पर धान खरीदने से पीछे हटी सरकार 

atalhind

पुण्डरी बीजेपी विधायक रणधीर गोलान के कहने  पर पुंडरी थाने से कुछ पुलिसकर्मियों का तबादला नूंह किया गया था-डीआईजी

atalhind

Leave a Comment

URL