AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़हरियाणा

सुरभि गर्ग ने गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया शुभारंभ

सुरभि गर्ग ने गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया शुभारंभ

कैथल, 22 दिसंबर( अटल हिन्द ब्यूरो ) नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि ज्ञान, कर्म, भक्ति का सशक्त और सफलतम मार्ग है गीता का सार। हमें गीता के श्लोकों में समाहित संदेशों से सीख लेकर समाज और राष्ट्र सेवा के कदमों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। गीता द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलते हुए हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कलाकारों ने गीता व भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव-विभोर किया। चेयरपर्सन ने कहा कि बदलते परिवेश में भाग दौड़ की जिंदगी में जीवन शैली को बदलने की जरूरत है।

जीवन शैली का आधार गीता के आधार पर बनाकर चलें तो सफलता के मार्ग हमेशा ही मिलते रहेंगे। गीता जयंती महोत्सव हम सबके लिए एक ऐसा संदेश हैं कि हम सबकी भलाई के लिए काम करें और ऐसी दिशा व दशा देने का काम करें, जिससे भावी पीढ़ी नई सीख लेकर सेवा की नई सोपान तय कर सकें। इस मौके पर विभिन्न स्कूल के बच्चों के साथ-साथ अनुराग-गुरमीत एंड पार्टी, टेक चंद वर्मा ने भजनों व नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को कृष्णमय करने का काम किया।

नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया शुभारंभ-

इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, सुमित गर्ग, सचिव रामजी लाल, वीरेंद्र बतरा,दिनेश पाठक, दीपक शर्मा, प्रवेश शर्मा, परमजीत कौर, विनश गुप्ता, बलजीत, राजकली, बलराज, विक्की धीमान, रमेश कुमार, टेक चंद आदि मौजूद रहे।

बॉक्स:-जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों के साथ-साथ धार्मिक संस्थाओं ने लगाई अपनी स्टॉले–लोगों ने बड़ी उत्साह से प्रदर्शनी का देखा और ली जानकारियां।

Advertisement

भाई उदय सिंह किला परिसर में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों के साथ-साथ धार्मिक संस्थाओं ने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाई। महोत्सव में पहुंच रहे लोगों ने बड़े उत्साह से प्रदर्शनी को देखा और जानकारियां हासिल की। प्रदर्शनी में सबसे पहले श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति ने श्रीमद्भगवद गीता पर आधारित प्रदर्शनी लगाई। इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की सौर ऊर्जा व नवीनीकरण, परिवार पहचान पत्र, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जिला कल्याण अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी, आयुष विभाग, जिला अग्रणी बैंक, जन स्वास्थ्य विभाग, शुगर मिल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, मत्स्य विभाग, हैफेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, पुलिस विभाग, प्रगतिशील किसान, खेल विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व चुनाव विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हिंदू महासंघ, अखिल भारतीय मानव सेवा समिति और अंत में इस्कॉन संस्था की स्टॉलें शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर सचिन ढोल एंड नगाड़ा पार्टी निरंतर अपने वाद्य यंत्रों की थाप पर महोत्सव में पहुंचने वालों का मनोरंजन कर रही है।

Advertisement

Related posts

हरियाणा में 82888 ट्यूबवेल कनेक्शन फाइलें बिजली विभाग में पेंडिग

admin

जींद टू नरवाना व दूसरे ग्रुप का नाम कति शरीफ बालक है,Whatsapp  ग्रुप हरियाणा रोडवेज फ्लाइंग को 500 से ज्यादा छात्र दे रहे थे  चकमा,

atalhind

भारत के 21 सबसे अमीर अरबपतियों के पास इस समय देश के 70 करोड़ लोगों से भी ज्यादा धन-दौलत है

atalhind

Leave a Comment

URL