AtalHind
टॉप न्यूज़राजस्थानराष्ट्रीय

राजस्थान   में   7 लोग जिंदा जले, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल 

राजस्थान   में   7 लोग जिंदा जले, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल

सीकर. (अटल हिन्द ब्यूरो )राजस्थान के सीकर जिले में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. इससे दोनों वाहनों में जबरदस्त आग लग गई. आग ने देखते ही देखते दोनों वाहनों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए और उनमें सवार सात लोग जिंदा जल गए. राजमार्ग पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.7 people burnt alive in Rajasthan, two children included among the dead
सात लोग लोगों के सामने ही जिंदा जल गए
आग इतनी भीषण थी कि लोग कुछ नहीं कर पाए. हालांकि यह इलाका फतेहपुर कस्बे से बिल्कुल सटा हुआ है और यहां अच्छी खास चहल पहल रहती है. हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. बाद में फायर बिग्रेड पहुंची. लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. थोड़ी ही देर में कार और ट्रक में सवार सात लोग लोगों के सामने ही जिंदा जल गए.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा सीकर के फतेहपुर कोतवाली इलाके में रविवार को दोपहर में हुआ. वहां जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर बाईपास के पास यह हादसा हुआ. एक कार तेज गति से आते हुए आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. इससे वहां तेज धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर लोग चौंक गए. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार और ट्रक आग की लपटों में घिर गए.
Advertisement

Related posts

केजरीवाल से विपक्ष को भाजपा को उसके खेल में उसी की तरह हराना सीखना चाहिए

atalhind

मनोहर विधानसभा में कुछ भी बोले ,ग्राउंड जीरो पर उसके उल्टा ही होता है ,महिला हुई बेहोेश

admin

एनकाउंटर में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौत, चश्मदीदों ने पुलिस के दावों पर संदेह जताया

admin

Leave a Comment

URL