AtalHind
टॉप न्यूज़राजनीतिहरियाणा

कैथल जिले में पंचायती राज संस्थाओं के तहत सरपंच और पंच पद के चुनाव संपन्न

 

In Kaithal district, elections for the post of Sarpanch and Panch under Panchayati Raj Institutions concluded
In Kaithal district, elections for the post of Sarpanch and Panch under Panchayati Raj Institutions concluded

कैथल जिले में पंचायती राज संस्थाओं के तहत सरपंच और पंच पद के चुनाव संपन्न

  सर्वसम्मति से चूने 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच,–254 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए हुआ चुनाव-

कैथल, 2 नवम्बर  ( अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल      )

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच व पंच पद के लिए मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न हो गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। समूची चुनावी प्रक्रिया को चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से संपन्न करवाने हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में आरओ, एआरओ, सेक्टर सुपरवाइजर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने पूरी जिम्मेदारी से चुनाव को संपन्न करवाया। इसके साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक पुलिस बल भी लगाया गया था। बता दें कि सामान्य पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह और पुलिस पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने समूची व्यवस्था पर पूरी नजर रखी। चुनाव के दौरान लोगों का भी अच्छा सहयोग देखने को मिला। प्रशासन का सूचना तंत्र मजबूत होने के चलते चुनाव संबंधित पल-पल की खबर प्रशासन को मिलती रही।

Kaithal district, elections
Kaithal district, elections

          डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि जैसे ही सुबह मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई। ग्रामीण आंचल से महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, पहली बार मतदान करने वाले मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान में हिस्सा लेने के लिए निकले। कई बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें नजर आई, जिससे साफ प्रतीत हुआ कि गांव की सरकार चुनने में ग्रामीण आंचल के बाशिंदों में कितना उत्साह रहा।

Kaithal district, elections
Kaithal district, elections

पूरा दिन बूथों पर मतदाता लोकतंत्र के प्रति अपने फर्ज का अदा करते हुए मतदान करते हुए नजर आए। मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर अधिक आयु के बुजुर्ग तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति भी सहयोगी की मदद से मतदान के लिए मतदान केंद्र में आए। उन्होंने जहां मतदान प्रक्रिया में भारी जोश के साथ हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट किया, वहीं चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों का भी हौसला वर्धन किया।

Kaithal district, elections for the post of Sarpanch and Panch under Panchayati Raj Institutions concluded
Kaithal district, elections for the post of Sarpanch and Panch under Panchayati Raj Institutions concluded

          यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि मतदान के दौरान भव्य और शानदार नजारा देखने को मिला। महिलाएं लोक गीतों को गाते हुए मतदान के लिए निकली, जैसे त्यौहारों में महिलाएं विशेष परिधान धारण करके त्योहारों को मनाती है, उसी प्रकार लोकतंत्र के इस पावन, पवित्र त्यौहार के अवसर पर महिला मतदाता कई बूथों पर रंग-बिरंगे परिधानों में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंची। कई बुजुर्ग अपनी शारीरिक क्षमता के विपरीत विशेष सहारा लेकर मतदान के लिए पहुंचे और युवाओं के लिए प्रेरणा बने।

 

          कलर फुल मतदान, देश मेरे की शान।

          लोकतंत्र की ये मजबूती, हम सबकी है पहचान॥  

बॉक्स:-गांव कुराड़ में परंपरागत वेशभूषा में मतदान करती नजर आई महिला

कुछ इस तरह का नजारा गांव कुराड़ में देखने को मिला जब एक पढ़ी-लिखी जागरूक महिला सुमन ने परम्परागत वेश-भूषा में मतदान किया। हमारी संस्कृति और संस्कारों में समाहित सामाजिक और नैतिक मूल्यों का निर्वाह करते हुए दामण और कुर्ती पहनकर वोट डालने आई। लोकतंत्र को समर्पित ये लाईने

          आदर्शों की सोच शिखर पै, दामण का रौब करारा,

          अतीत हमारा बलशाली था, वर्तमान भी प्यारा।

          परिधान भी जिंदा रखे, लोकतंत्र का राख्या ध्यान,

          वोट डाल कै फर्ज निभाया, देश मेरे की ऊंची शान।

         

Kaithal district, elections for the post of Sarpanch and Panch under Panchayati Raj Institutions concluded
Kaithal district, elections for the post of Sarpanch and Panch under Panchayati Raj Institutions concluded

बॉक्स: जिला के 23 सरपंच चुने गए थे सर्वसम्मति से

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के अंतर्गत सरपंच पद हेतु 23 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। सर्वसम्मति से चुने गए सरपंचों में खंड कलायत के 2 गांवों कोलेखां से सज्जन कुमार तथा शिमला में रामचंद्र, पूंडरी खंड के गांव डुलियाणी में अरुण कुमार को, राजौंद खंड के 2 गांवों बिरथे बाहरी में रीना देवी तथा फरीबाद में अनिल कुमार, सीवन खंड के 4 गांवों हरनौला में राजवंत, कच्ची पिसोल में सरजीत कौर, नग्गल में रणजीत कौर तथा पिसोल में करनैल सिंह को, गुहला खंड के गांव भाटिया में गीता रानी, बिच्छीया में समीना देवी, चाबा में राजिन्द्र कौर, छन्ना जटान में मनजीत कौर, गुरु नानक नगर में जीत सिंह, खेड़ी दाबन में स्वर्ण सिंह, लालपुर में सर्वजीत सिंह, लण्डाहेड़ी में अकविंद्र कौर, मैंगड़ा में रामफल, नंदगढ़ में जसपाल सिंह, सिहाली में भजन कौर तथा थेह मुकेरियां हरमगन सिंह को सर्वसम्मति सरपंच के लिए चुना गया है। इसी प्रकार कैथल खंड के दो गांवों देवीगढ़ में बतेरी देवी तथा पट्टी डोगर में सोमनाथ को सर्वसम्मति से सरपंच के लिए चुना गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

20 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर विशाल मेला लगेगा- रामकुमार बंसल

atalhind

कलायत में हादसा दो मासूम बच्चों और महिलाओं सहित 6 लोग घायल

admin

यूपीः बीजेपी विधायक रेप मामले में दोषी क़रार,हम चाहते हैं कि रेप के मामले में दोषी विधायक जीवन भर जेल में रहे

editor

Leave a Comment

URL