2 लड़कियों ने की अश्लीलता की हदें पार
दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों का होली सेलेब्रेशन को लेकर एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अब ताजा मामला नोएडा से सामने आया है जहां होली के दिन एक स्कूटी सवार होकर दो लड़कियां अश्लीलता फैलाकर एक-दूसरे रंग लगाते नजर आ रही है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर 33 हजार रुपये का चालान काटकर भेज दिया है।2 girls crossed the limits of obscenity
https://x.com/abhishe_tiwary/status/1772471539478176234?s=20
सोमवार को होली के दिन एक स्कूटी सवार होकर अश्लीलता फैलाकर रंग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। स्कूटी से स्टंट के दो वीडियो वायरल हुए है। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है एक युवक स्कूटी चला रहा है। वहीं दो युवतियां पीछे बैठकर अश्लीलता भरे अंदाज में एक दूसरे को गुलाल लगा रही है। वहीं एक व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा है। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है। इसी तरह दूसरे वीडियो में एक युवक स्कूटी चला रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान एक युवती स्कूटी पर खड़े होकर युवक को रंग लगा रही है। जैसे ही युवक स्कूटी स्टार्ट कर चलाता है वह कुछ दूर चलने के बाद ब्रेक मरता है। इस दौरान पीछे स्कूटी पर खड़ी युवती सड़क पर गिर जाती है। स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
https://x.com/abhishe_tiwary/status/1772471539478176234?s=20
https://x.com/abhishe_tiwary/status/1772471539478176234?s=20
Advertisement