AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़

ONLINE गेम खेलते समय सतर्कता बरते बच्चे,

ONLINE गेम खेलते समय सतर्कता बरते बच्चे,

अपनी कोई निजी जानकारी किसी के साथ ना करें सांझाः एसपी उपासना

कैथल, 18 दिसंबर(अटल हिन्द ब्यूरो ) आए दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम के प्रति कैथल पुलिस विभिन्न प्रोग्राम आयोजित करके आमजन को जागरूक करती रहती है। साइबर अपराधी भिन्न भिन्न तरीके अपनाकर आमजन को साइबर ठगी का शिकार बनाते है। इसी तहत एसपी उपासना ने बताया कि आजकल बहुत से बच्चे ओनलाइन गेम खेलते है।

एसपी उपासना KAITHAL

बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलते समय साइबर फ्रॉड व दुष्प्रेरणा से बचने के लिए सुरक्षा उपाय बताते हुए एसपी ने कहा कि अपने उपकरण को मालवेयर व दूसरी धमकियों से बचाने के लिए अप-टू-डेट रखें। कम से कम 12 अंकों का मजबूत पासवर्ड रखें, जिसके अंदर अल्फा नंबरिंग व स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग हो, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो। कभी भी अपना असल नाम, स्थिती, लिंग, उम्र तथा अन्य निजी सुचना किसी से सांझा ना करें। आयु अनुसार ज्ञानयोग्य व शिक्षाप्रद गेम केवल आनंद व मनोरंजन के लिए ही खेलें।

ऑनलाइन गेम खेलते समय शिकारी व साइबर धमकी देने वालों से बचें। जब आप खेल शुरू करते है तो, अपने बड़ों से भी सलाह लें। ऑनलाईन गेम के खतरों को जानें तथा अपने माता-पिता से राय लेकर अच्छे निर्णय लें। कभी भी किसी अजनबी की मेल स्वीकार ना करें, जिनमें धोखे के कार्यक्रम होते है, जो आपको गेम में अच्छा करने के लिए उकसाते है, परंतु वास्तव में ये मालवेयर लाने वाले होते है। किसी अजनबी से व्यक्तिगत तौर पर ना मिलें, लोग हमेशा वे नहीं होते, जो वे कहते है, इसलिए सतर्क रहें।

ऑनलाइन गेम खेलते समय ज्यादा समय ना गंवाएं, बल्कि समय सीमा तय रखें। गेम खेलते समय यदि कोई अजनबी असहज हरकत करता है तो उसे कोई जवाब ना दें। अपनी निजी सूचना से संबंधित डेटा किसी से सांझा ना करें। कभी भी गेम खेलते समय किसी के साथ वॉयस या वीडियो चैट ना करें, क्योंकि यह अजनबी द्वारा रिकॉर्ड की जा सकती है, तथा बाद में आपको धमकी देने के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।

बच्चों को खतरे को जान लेना चाहिए तथा जागरूकता व बुद्धिमता का परिचय देकर समझ लेना चाहिए कि इसे किस प्रकार हैंडल करके टाला जा सकता है। अगर आपके साथ जाने अनजाने में कोई इस प्रकार की गलती हो जाए तो बेझिझक अपने परिजनों को बताएं। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Advertisement

Related posts

कैथल में एंबुलेंस चालकों को पिछले 5 दिनों से नहीं मिल रही ऑक्सीजन

admin

बुजुर्ग हमारी ताकत, बच्चे हमारा भविष्य

atalhind

राइट टू सर्विस के दायरे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील

editor

Leave a Comment

URL