AtalHind
टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीयलेखविचार /लेख /साक्षात्कार

सुनो…सुनो…सुनो, बादशाह ने सच बोलने का मुकाबला रखा है

तिरछी नजर:
===================
सुनो…सुनो…सुनो, बादशाह ने सच बोलने का मुकाबला रखा है
PHOTO—-तस्वीर प्रतीकात्मक प्रयोग के लिए। साभार : गूगल
BY-डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
सारे रत्न अचरज से बादशाह को देखने लगे। बादशाह ने अपने सबसे अहम रत्न अलिफ़ की ओर समझाने का इशारा किया। रत्न अलिफ़ ने बाक़ी के रत्नों को समझाया कि…squint
Advertisement
बादशाह रात के समय अपने महल में आराम से बैठा चैन से माउथ ऑर्गन बजा रहा था। माउथ आर्गन बजाने में पूरे मुल्क में ही नहीं, पूरी कायनात में उसका सानी नहीं था। ऐसा वह ही नहीं, पूरे मुल्क की  अवाम ही नहीं, पूरी की पूरी दुनिया मानती थी।suno…suno…suno, baadashaah ne sach bolane ka mukaabala rakha hai
तभी बादशाह ने मुल्क में एक मुकाबला करवाने की सोची। सोचा इससे अपना मनोरंजन तो होगा ही अवाम भी अपने कुछ ग़म ग़लत कर सकेगी। अवाम को थोड़ी देर के लिए ही सही, पर अपनी परेशानियों से, महंगाई से, बेचारी और बेकारी से, मतलब सबसे निजात मिल सकेगी। बादशाह के निजाम में परेशानियों से निजात पाने का मतलब परेशानियां खत्म होना नहीं, उनको कुछ समय के लिए भूल जाना होता था।
बादशाह अवाम की भलाई के लिए इस तरह के उत्सव करता रहता था जिससे कि अवाम अपनी चिंताएं भूली रहे। अभी छः महीने पहले ही बादशाह ने बहुत सारे मुल्कों के बादशाहों को अपने यहां बुलाया था जिससे आवाम ने अपने गमों को भुलाया था। उसके बाद एक और कार्यक्रम किया था जिससे अवाम और अधिक मजहब परस्त हो सके। पर किसी ने ठीक ही कहा है, ‘भूखे भजन न होए गोपाला’। तो अवाम पर उस मजहबी प्रोग्राम का भी उतना असर नहीं हुआ जितना बादशाह चाहता था। चाहत सबकी कहां पूरी होती है, चाहे बादशाह हो या फकीर। इसी गम में बादशाह अपने को फकीर भी कहता था।
Advertisement
तो जब बादशाह के दिमाग में मुकाबला (competition)आयोजित करवाने की आई तो उसने अपने सभी रत्नों को बुलवा भेजा। रात का समय था फिर भी सभी रत्न अपने महलों से दौडे़- दौड़े आए। जिनका महल दूर था वे रथों में सवार होकर आए। मतलब सभी रत्न, जो आ सकते थे, आए। जब सभी रत्न अपने महलों से राज महल में इकट्ठा हो गए तो बादशाह ने फरमाया, “हम एक मुकाबला आयोजित करना चाहते हैं”।
“वाह! सुभान अल्लाह! ऐसा तो पहले कभी किसी बादशाह ने नहीं किया”। सभी रत्न एक स्वर में बोले।
“जहांपनाह, क्यों न हम माउथ आर्गन बजाने का मुकाबला रखें। इस दुनिया जहान में जहांपनाह से अच्छा, जहांपनाह से सुरीला माउथ आर्गन तो कोई बजा ही नहीं सकता है”, रत्न ते ने अर्ज़ किया।
Advertisement
ते को बोलता देख बे कैसे पीछे रहता, “हां जहांपनाह, आपने दस साल पहले कितनी मधुर धुन निकाली थी। शहजादा…, शहजादा…। सब उसके पीछे दीवाने हो गए थे”।
“और वह ‘पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड’, और ‘विधवा’ वाली धुनों ने भी तो रिकॉर्ड तोड़ा था”। किसी अन्य रत्न‌ ने पीछे से कहा।
“आजकल भी ‘गारंटी’ वाली धुन चार्ट में सबसे ऊपर चल रही है”। रत्न बे ने कहा।
Advertisement
“नहीं, नहीं, माउथ ऑर्गन का मुकाबला नहीं। उसमें तो हमारी ही फतेह होगी। हम तो अवाम के लिए मुकाबला चाहते हैं। अवाम ही उसमें हिस्सा ले और अवाम ही जीते”, बादशाह ने कहा।
“जहांपनाह (haven)हम एक मुकाबला झूठ बोलने का कर सकते हैं। जो सबसे अधिक, सबसे सच्चा झूठ बोले, उसे जीता हुआ घोषित कर सकते हैं”, एक रत्न ने मशविरा दिया।Listen…Listen…Listen, the king has set a competition for speaking the truth.
“हां, तो तुम खुद जीतना चाहते हो यह मुकाबला। लेकिन मैं तुम्हें जीतने नहीं दूंगा”, बादशाह ने हंसी की। “हम ना तो माउथ आर्गन बजाने की प्रतियोगिता रखेंगे और न ही झूठ बोलने की। हम तो मुकाबला रखेंगे, सच बोलने का। प्रश्न पूछने का। आरटीआई से इन्फोर्मेशन निकालने का। झूठ की पोल खोलने का। बस इसी तरह के मुकाबले होंगे और उनमें फतह करने वाले का ऐलान किया जाएगा”।The king has set a challenge to tell the truth
Advertisement
सारे रत्न अचरज से बादशाह को देखने लगे। रत्नों को अपनी ओर सवालिया निगाहों से ताकते देख बादशाह ने अपने सबसे अहम रत्न अलिफ की ओर समझाने का इशारा किया। रत्न अलिफ ने बाकी के रत्नों को समझाया, “जो जहांपनाह के माउथ ऑर्गन पर झूमता हो, हम सबका माउथ ऑर्गन पूरी लगन से सुनता है। हमारे सारे झूठ को सच मानता हो। बल्कि सच से भी अधिक सच मानता हो, उसको जानने की, पहचानने की तो कोई जरूरत ही नहीं है। पर जो सच बोलने की जिद करता है, प्रश्न पर प्रश्न पूछता है, फैक्ट फाइंडिंग करता है, उसे ही तो पहचानने की जरूरत है। बस उसे ही पहचानना है। उसे बस पहचान भर लो, तो बादशाह सलामत हैं। उन के रत्न सलामत हैं”।
“वाह, जहांपनाह, वाह। इसीलिए तो बादशाह बादशाह हैं”, सारे रत्न एक स्वर में बोले।
बादशाह (KING)ने खजाने के रत्न, ते से कहा, “अब तुम इस मुकाबले के लिए खजाने का इंतजाम करो। देखो किस किस कारोबारी से कितनी उगाही की जा सकती है। उनको ईडी, सीबीआई और टैक्स का डर दिखाओ और उगाही करो। इस मुकाबले के लिए यही उगाही काम आएगी”।
Advertisement
बादशाह इसके बाद उठ कर अपने शयन कक्ष की और चले गए और सारे रत्न भी आपस में बातें करते हुए अपने अपने महलों की ओर चल दिए। जिनके महल नजदीक थे, जो पैदल आए थे वे पैदल ही निकल पड़े और जो रथों पर आए थे वे रथों पर गए।
(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)
Advertisement
Advertisement

Related posts

क्या आज़मगढ़ के पलिया गांव में दलितों को सबक सीखने के लिए उनके साथ बर्बरता की गई?

admin

हिंदुओं ने क्या पाया-खोया? राम का भगवा झंडा से क्या काम?

editor

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में यह कानून हमें कहां ले आया है. इसके नतीजे हम देख सकते हैं-जस्टिस आलम

admin

Leave a Comment

URL