AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना 47824 चालान 3 करोड़ 28 लाख 26 हजार 899 रुपयों का लगाया जुर्माना

कैथल ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना 47824 चालान

3 करोड़ 28 लाख 26 हजार 899 रुपयों का लगाया जुर्माना

SP UPASANA

Violation of Kaithal traffic rules, 47824 challans, fine of Rs 3 crore 28 lakh 26 thousand 899 imposed

कैथल, 02 जनवरी (अटल हिन्द ब्यूरो ) एसपी उपासना के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा जहां पर ट्रैफिक नियमों की पालना बारे समय समय पर जागरूकता प्रोग्राम किए जाते है, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी निगरानी रख रही है। इस बारे पूर्ण जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अलग अलग टीम बना कर पुलिस द्वारा ऐसे चालकों के चालान किए गए। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर वर्ष 2023 के आंकड़ों पर जाए तो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 47824 चालान करके चालको से 3 करोड़ 28 लाख 26 हजार 899 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रुप से बिना हेलमेट के 3783, ओवर स्पीड के 664, रोंग साइड के 11279, बिना सीट बेल्ट के 1878, शराब पीकर ड्राइविंग के 177, ड्राईविंग करते समय मोबाईल प्रयोग के 48 चालान किए गए है। उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के है। प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट बाईक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेटो पर पुलिस पैनी नजर रखने के कारण सडक़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई। पुलिस द्वारा वर्ष 2023 दौरान बुलेट बाईक के 295 चालान किए गए है और जिनसे 29 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी उपासना द्वारा जिला पुलिस को यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हुए है।

बाक्सः- एसपी उपासना ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करके आमजन की जिंदगी बचाना है। वर्ष 2023 में भी जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई और भविष्य में भी किसी प्रकार की नरमी न बरतते हुए सख्ती आगे भी जारी रहेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और आमजन को भी चाहिए कि एक जिम्मेवार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करके सड़क सुरक्षा के अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे। एसपी ने कहा कि आमजन यातायात के नियमों की पालना केवल पुलिस चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी व अपने परिवार की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए करे। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में भी यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Advertisement

Related posts

यूपी पुलिस के फेक एनकाउंटर मामलों को दबाया गया, एनएचआरसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया: रिपोर्ट

admin

कैथल मार्केट कमेटी के कर्मचारियों को कमरों से बाहर कर कार्यालय को किसानो ने लगाया ताला 

admin

बीजेपी में शुरू हुआ विवाद,यूपी  ही नहीं ,गुजरात,एमपी ,उत्तराखंड,गोवा ,और कर्नाटक तक फैला 

admin

Leave a Comment

URL