AtalHind
खेल (sports)टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जब मेडल जीते तो देश का गौरव बताया, न्याय के लिए आवाज़ उठाई तो क्या देशद्रोही हो गए हैं?

जब मेडल जीते तो देश का गौरव बताया, न्याय के लिए आवाज़ उठाई तो क्या देशद्रोही हो गए हैं?

 

जब मेडल जीते तो देश का गौरव बताया, न्याय के लिए आवाज़ उठाई तो क्या देशद्रोही हो गए हैं?
नई दिल्ली: पहलवान विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार अब उनके लिए कोई मायने नहीं रखते, वह उन्हें पदक लौटाना चाहती हैं.
फोगाट ने ट्विटर (अब एक्स) पर साझा किए गए पत्र में लिखा, ‘हर महिला सम्मान के साथ जीना चाहती है. इसीलिए, प्रधानमंत्री जी, मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार आपको लौटाना चाहती हूं – ताकि ये पुरस्कार हमारे सम्मान के साथ जीने की राह पर बोझ न बनें.’
Advertisement
फोगाट और साथी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया इस साल की शुरुआत में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में से थे, जिन पर कम से कम सात पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
इससे पहले जब बृजभूषण द्वारा समर्थित संजय सिंह ने गुरुवार (21 दिसंबर) को डब्ल्यूएफआई का चुनाव जीता, तब साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने की बात कही थी और बजरंग पूनिया ने पिछले हफ्ते अपना पद्मश्री पदक लौटा दिया. साथ ही, डेफलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव ने अपने पदक और पद्मश्री पुरस्कार वापस करने की घोषणा की थी.
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में फोगाट ने मलिक और पूनिया के फैसलों का जिक्र किया और कहा कि अब उन्हें अपने ही पुरस्कारों से घिन महसूस होती है.
Advertisement
उन्होंने लिखा, ‘मुझे साल 2016 याद है, जब साक्षी मलिक ने ओलंपिक पदक जीता था और आपकी सरकार ने उसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (अभियान) का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. अब जब मलिक को कुश्ती छोड़नी पड़ी है, तो मुझे लगातार साल 2016 की याद आ रही है. क्या हम महिला एथलीट केवल सरकार के विज्ञापनों पर छपने के लिए ही बनी हैं?’
यह कहते हुए कि महिला एथलीटों का जीवन सरकार के पोस्टरों में उनके चित्रण से भिन्न है, फोगाट ने लिखा, ‘हमारी जिंदगियां उन फैंसी विज्ञापनों जैसी बिल्कुल नहीं है. कुश्ती की महिला पहलवानों ने पिछले कुछ सालों में जो कुछ झेला है, हम घुट-घुटकर जी रही हैं.’
फोगाट ने आगे प्रधानमंत्री से कहा कि वह ‘शोषक’ (बृजभूषण) द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों को सुनने के लिए अपने जीवन के केवल पांच मिनट निकालें.
Advertisement
उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने महिला पहलवानों की तुलना ‘मंथरा’ से की है, टीवी पर खुले तौर पर महिला पहलवानों को असहज करने की बात कबूल की है और महिला पहलवानों को जलील करने का कोई मौका कभी नहीं छोड़ा है. इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि उसने कितनी ही महिला पहलवानों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया है. यह बहुत भयावह है.’
आगे उन्होंने लिखा कि जब हम देश के लिए मेडल जीते थे तो सारे देश ने हमें अपना गौरव बताया. अब जब अपने न्याय के लिए आवाज उठाई तो हमें देशद्रोही बताया जा रहा है. फोगाट ने पूछा, ‘प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या हम देशद्रोही हैं?’
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उन्हें नहीं पता था कि जब पूनिया ने भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री को छोड़ने का फैसला किया था तो वह किस स्थिति में थे, लेकिन अब उन्हें अपने ही पुरस्कारों से घिन महसूस हो रही है.
Advertisement
उन्होंने लिखा, ‘अब मैं पुरस्कार लेती उस विनेश की छवि से छुटकारा पाना चाहती हूं, क्योंकि वह सपना था और जो अब हमारे साथ हो रहा है वह हकीकत है.’
फोगाट ने लिखा, ‘मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार दिया गया था, जिनका अब मेरे जिंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है.’
मालूम हो कि सार्वजनिक आक्रोश के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बीते 24 दिसंबर को नवगठित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि ‘नया निकाय पूर्व पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में है.’
Advertisement
बीते 21 दिसंबर को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुने गए संजय सिंह इसके पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं, जिन्हें बाहर करने की मांग भारत के शीर्ष पहलवानों ने की थी.
राहुल गांधी पहलवानों से मिलने पहुंचे
इस बीच, बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के झज्जर जिले में बजरंग पूनिया सहित देश के प्रमुख पहलवानों से मुलाकात की.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के वरिष्ठ हरियाणा कांग्रेस नेता के अनुसार, राहुल गांधी सुबह-सुबह छारा गांव में ‘वीरेंद्र अखाड़ा’ पहुंचे.
Advertisement
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूनिया ने कहा, ‘वह (राहुल गांधी) हमारी कुश्ती की दिनचर्या देखने आए थे. उन्होंने कुश्ती की. वह एक पहलवान की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को देखने आए थे.’
वहीं, कुश्ती कोच वीरेंद्र आर्य कहा, ‘हमें किसी ने नहीं बताया कि वह आ रहे हैं. हम यहां अभ्यास कर रहे थे और वह अचानक आ गए…वह यहां पहुंच गए. सुबह 6:15 बजे…उन्होंने हमारे साथ कसरत की और फिर उन्होंने हमें अपने व्यायाम और खेल के बारे में बताया. उन्हें खेल के बारे में बहुत जानकारी है… राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी लेकिन इस मुद्दे पर क्या किया जाएगा? … वह (राहुल गांधी) क्या कर सकते हैं, केवल सरकार ही कुछ कर सकती है.’
Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत में ठेके पर सेना- मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का भारत के युवाओं में विरोध  ,नेता बिरादरी भी सहमत नहीं 

atalhind

जिस स्वास्थ्य सुविधा  आयुष्मान कार्ड को लेकर मोदी बीजेपी ने वाहवाही लूटी ,ये तो ढकोसला निकला 

admin

अमांडा शर्मा की मूवमेंट्स की तस्वीरें क्या बोलती हैं?

atalhind

Leave a Comment

URL