AtalHind
कैथलजॉब

कैथल पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने वाले 4 कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में हुए सेवानिवृत,

कैथल पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने वाले 4 कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में हुए सेवानिवृत,

 

कैथल पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने वाले 4 कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में हुए सेवानिवृत,

कैथल, 30 जून ( अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल)  पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने उपरांत 58 वर्ष की आयु में विभाग से रिटायर्ड होने वाले 4 कर्मचारियों को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सांगवान द्वारा स्मृतिचिंह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

Advertisement

डीएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी दौरान समय-समय पर विषम परिस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने उपरांत सकुशल सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन का बेहतरीन समय पुलिस विभाग रुपी परिवार में गुजरा है। उन्होने संदेश दिया कि पुलिस विभाग आगे भी उनके प्रत्येक दुख-सुख का भागीदार बना रहेगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर वैल्फेयर इंस्पेक्टर लेडी इंस्पेक्टर दर्शना देवी, पुलिस लाईन प्रबंधक एसआई रामसिंह तथा पुर्व में पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारियों सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजुद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिटायरमैंट होने वाले कर्मचारियों में सबइंस्पेक्टर सुरजमल निवासी हजवाना, एसआई प्रेम सिंह निवासी गिमाना जिला जींद, एसआई बशीर खान निवासी गांव काटूला जिला भरतपुर राजस्थान, एसआई जयभगवान निवासी मायापुरी कालोनी कैथल शामिल है, जो 58 वर्ष की आयु में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो गये।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल जिला पुलिस में रिक्त हुए 12 पदो पर एसपीओ भर्ती प्रक्रिया 5 जनवरी की सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में

editor

KAITHAL NEWS-आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 जून तक करवाएं अपडेट :- सी.जया श्रद्धा

editor

अंग्रेजों के जमाने में हम कलायत थाने  के मालिक हुआ करते थे

atalhind

Leave a Comment

URL