AtalHind
जॉबटॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल जिला पुलिस में रिक्त हुए 12 पदो पर एसपीओ भर्ती प्रक्रिया 5 जनवरी की सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में

कैथल जिला पुलिस में रिक्त हुए 12 पदो पर एसपीओ भर्ती प्रक्रिया 5 जनवरी की सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में

 

SPO recruitment process for 12 vacant posts in Kaithal District Police on January 5 at 9 am in the police line.

कैथल, 27 दिसंबर (अटल हिन्द ब्यूरो ) स्पेशल पुलिस अफसर (एस.पी.ओ.) के लिए कैथल जिला में रिक्त हुए 12 पदों पर भर्ती हेतू 5 जनवरी 2024 की सुबह 9 बजे पुलिस लाईन में भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया शुरु की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक व केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी, भूतपूर्व एचएसआईएफ के सिपाही तथा एचएपी बटालियन 819 के चयनित उम्मीदवार शामिल हो सकते है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी उपासना की अध्यक्षता में भर्ती बोर्ड गठित किया गया है। एस.पी.ओ. पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 25 से 50 वर्ष के मध्य तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। एसपीओ का वेतनमान 18 हजार रुपए प्रतिमाह रहेगा। स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को सुबह 9 बजे पुलिस लाईन कैथल में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उक्त दस्तावेजों की दो-दो सत्यापित प्रतियों को साथ लेकर पहुंचे, जिनमें सर्विस बुक की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 6 पासपोर्ट साईज फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेज शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि एसपीओ पद पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2024 की सुबह 9 बजे पुलिस लाईन में भर्ती बोर्ड के समक्ष समय पर पहुंच कर चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है। प्रवक्ता ने बताया कि विशेष पुलिस अधिकारियों का चयन हरियाणा पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 21 में उल्लेखित शर्तों के अनुसार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार यह भर्ती एक साल के अनुबंध के आधार पर होगी।

Advertisement

Related posts

माँ ने 50 लाख फिरौती के लिए अपनी बच्ची को भी कराया किडनेप

atalhind

24 जुलाई को होगी एचसीएस एवं अलाइड परीक्षा, 524 परीक्षा केंद्रों पर देंगे 1,48,262 अभ्यर्थी

atalhind

कुरुक्षेत्र में पैदल चल रहे राहुल गांधी मीडिया से बोले- मैं तपस्वी हूँ

atalhind

Leave a Comment

URL