AtalHind
शिक्षाहरियाणा

सेंट पॉल डिवाईन स्कूल में रंग-बिरंगी पौशाकों में सजे नन्हें-मुन्हें बच्चे

सभी धर्मों का करना चाहिए सम्मान : प्रीती गुप्ता
सेंट पॉल डिवाईन स्कूल में रंग-बिरंगी पौशाकों में सजे नन्हें-मुन्हें बच्चे

Little children dressed in colorful clothes at St. Paul’s Divine School

 

Advertisement
सेंट पॉल डिवाईन स्कूल तरावड़ी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते बच्चे।

तरावड़ी, 28 दिसम्बर (अटल हिन्द ब्यूरो /रोहित लामसर)। सेंट पॉल डिवाइन स्कूल तरावड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में नजर आए। प्री नर्सरी और नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों के बीच में कलरिंग की प्रतियोगिता रखी गई। बच्चों के द्वारा ग्रीटिंग कार्ड की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए। पहले से तीसरी कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए ट्री को डेकोरेट कर सजाने की प्रतियोगिता ओर अन्य सामान बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें मंशा, राघव, वंशिका, इशिता, नर्सिंग, निधि, सक्षम, गुंजन, तनिष्क समेत कई बच्चों ने हिस्सा लिया। चौथी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्रों द्वारा बकरी विदाउट बैक की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर तरीके से केक बिस्किट्स डोनाल्ड चॉकलेट इत्यादि बहुत सारी चीज बनाई। बच्चों का जोश देखने लायक था। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति गुप्ता ने कहा कि हमें सभी धर्म का मान सम्मान करना चाहिए और सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि एक सच्चा भारतीय होने के नाते हमारा धर्म बनता है कि हम सभी धर्म को मान सम्मान दे। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह मिलकर सारे त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने बताया कि इन त्योहारों का मकसद केवल बच्चों में एकता की भावना को लाना होता है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई के चेलों में मचा घमासान

admin

माता-पिता , दादा और नाना- नानी के नाम पर प्रोजेक्टों के नाम रखने का युग,अब हरियाणा में समाप्त हुआ :- मनोहर लाल।।

admin

कैथल जिला परिषद में करोड़ों का घोटाला मनोहर सरकार के विधायक ने भी उठाई थी आवाज ,निर्माण सामग्री की खरीद-फरोख्त में भी गोलमाल ?

admin

Leave a Comment

URL