AtalHind
टॉप न्यूज़दिल्ली (Delhi)

राकेश टिकैत ‘डकैत’ हैं, किसानों का प्रदर्शन ‘सिखिस्तान’ से प्रभावित है: भाजपा सांसद

राकेश टिकैत ‘डकैत’ हैं, किसानों का प्रदर्शन ‘सिखिस्तान’ से प्रभावित है: भाजपा सांसद
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच से भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने बीते रविवार (19 सितंबर) को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को ‘डकैत’ कहा. गोंड ने यूपी में भाजपा के साढ़े चार साल पूरे होने के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ये टिप्पणी की.उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सितंबर, 2020 में लागू किए जाने के बाद से विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वे किसान नहीं हैं, बल्कि ‘सिखिस्तान’ और ‘पाकिस्तान’ समर्थित राजनीतिक दलों के लोग हैं.उन्होंने कहा कि अगर ‘असली’ किसान विरोध कर रहे होते, तो देश में दूध, सब्जियां, खाद्यान्न और फलों जैसे खाद्य पदार्थों की कमी हो जाती.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसानों के विरोध को कनाडा जैसे विदेशों से धन प्राप्त हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘पैसा आतंकी फंडिंग के लिए है और एजेंसियां ​​इसकी जांच कर रही हैं.’रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा में एक सवाल के जवाब में किसानों के विरोध को ‘प्रायोजित’ बताया था.मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ये विरोध ‘विदेशी एजेंटों’ के साथ मिलकर कांग्रेस द्वारा प्रायोजित किया गया है. कांग्रेस के कई सदस्यों ने इन टिप्पणियों का विरोध किया और सदन में हंगामा हुआ.कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बोम्मई की टिप्पणी को ‘अपमान’ कहा और राज्य में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने इसे ‘सबसे गैर-जिम्मेदाराना’ बयान कहा.

Advertisement

Related posts

20 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर विशाल मेला लगेगा- रामकुमार बंसल

admin

मनोहर विधानसभा में कुछ भी बोले ,ग्राउंड जीरो पर उसके उल्टा ही होता है ,महिला हुई बेहोेश

admin

AMBALA NEWS-हरियाणा में 1260 कबूतरबाज गिरफ्तार – अनिल विज

editor

Leave a Comment

URL