आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई के चेलों में मचा घमासान
यूथ कांग्रेस के हलका प्रधान चुनाव के लिए कुलदीप बिश्नोई समर्थक राजेश जाखड़ और अनिल बेनीवाल मैदान में
समर्थकों की जंग में कुलदीप बिश्नोई हुए तटस्थ
आदमपुर(अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल )पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल और उनके सियासी वारिस कुलदीप बिश्नोई की कर्मभूमि आदमपुर में युवा कांग्रेस का चुनाव घर का घमासान बन गया है।
आदमपुर हलका प्रधान के लिए कुलदीप बिश्नोई समर्थक अनिल बेनीवाल और राजेश जाखड़ चुनावी मैदान में एक दूसरे के सामने ताल ठोक रहे हैं।
वैसे तो 5 अन्य लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया था लेकिन मुख्य मुकाबला राजेश जाखड़ और अनिल बेनीवाल में ही बना हुआ है।

कुलदीप बिश्नोई ने समझदारी दिखाते हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव में खुद को तटस्थ कर लिया है।
दोनों मुख्य उमीद्वारों के कट्टर समर्थक होने के कारण कुलदीप बिश्नोई के लिए एक का समर्थन करना संभव नहीं था।
इसलिए उन्होंने दोनों ही प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देते हुए अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की आजादी दे दी। कुलदीप बिश्नोई युवा कांग्रेस के चुनाव में किसी तरह का विवाद पैदा नहीं करना चाहते। इसलिए उन्होंने दोनों समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन से खुद को अलग करते हुए उन्हें अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने के लिए खुला छोड़ दिया।
बात यह है कि आदमपुर में सिर्फ कुलदीप बिश्नोई का दबदबा होने के कारण कांग्रेस के दूसरे खेमों ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। कुलदीप का आशीर्वाद हासिल करने की हसरत में राजेश जाखड़ और अनिल बेनीवाल चुनावी दंगल में कूद गए।
दोनों को यह पता है कि जो भी जीतेगा वह युवा कांग्रेस का प्रधान होने के कारण कुलदीप बिश्नोई की नज़दीकियां और विश्वास हासिल करेगा। इसलिए दोनों ही युवा नेताओं ने जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रखा है।
Advertisement
Advertisement