AtalHind
कैथल (Kaithal)हरियाणा

विधायक लीला राम ने हलके में विकास कार्यों की लिखी नई इबारत : गौरव पाडला

विधायक लीला राम ने हलके में विकास कार्यों की लिखी नई इबारत : गौरव पाडला
कहा: शहर व गांवों में हो रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य युद्धस्तर पर
कहा: जनता के लिए विधायक के घर के 24 घंटे दरवाजे खुले
कैथल, 5 जुलाई (atal hind): युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि विधायक
लीला राम के कुशल नेतृत्व में हल्का कैथल में विकास के नए आयाम स्थापित
हुए है। करोड़ों रुपए की राशि से शहर व गांवों में विकास कार्यों की नई
इबारत लिखी जा रही है और विकास कार्य युद्धस्तर पर हो रहे है। जनता की
आशाओं पर खरे उतरते हुए विधायक सदैव जनमानस के सेवक बनकर दिन रात कार्य
कर रहे है। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला
ने कहा कि विधायक लीला राम के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल
के आशीर्वाद से हल्के में सडक़ों का नया जाल, सीवरेज व्यवस्था, पीने का
पानी, बिजली, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में अनेकों जनहित के कार्य करवाकर
हर वर्ग का मान बढ़ाया है। 24 घंटे जनता के बीच में रहने के साथ हर समय
लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे खुले रहते है। हर वर्ग के साथ कंधे से
कंधा मिलाकर चलते व्यक्तिगत रूचि लेकर जनता की समस्याओं का निदान कर रहे
है। पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम की हलके की जनता के हितों की रक्षा
करना व विकास कार्य करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है और दिन रात कैथल को
विकास की राह में नंबर एक क्षेत्र बनाने में जी जान से जुटे हुए है। इसके
साथ कोरोना संक्रमण दौर में विधायक द्वारा की गई मानवता की सेवा की हर
वर्ग सराहना कर रहा है।

Advertisement

Related posts

खुद को सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से ऊपर समझ रही खट्टर सरकार,परिवार पहचान पत्र पर कोर्ट में घेरे में खट्टर सरकार

admin

शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार – सीएम सैनी

atalhind

हरियाणा-कम और गरम पानी में तड़प-तड़प कर मर गई लाखों मछलियां

admin

Leave a Comment

URL