AtalHind
कैथलहरियाणा

कैथल में काम ना करने वाले डॉक्टर्स को पड़ी फटकार,

वैक्सीनेशन को लेकर डीसी प्रदीप दहिया ने ली बैठक
कैथल में काम ना करने वाले डॉक्टर्स को पड़ी फटकार,
डॉक्टर्स की छुट्टियां की रद्द, ढिलाई बरतने वाले डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई- डीसी प्रदीप दहिया
अच्छा काम करने वाले डॉक्टर्स को किया जाएगा सम्मानित- डीसी प्रदीप दहिया
कैथल, 22 जून(atal hind ) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। मेगा वैक्सीनेशन के तहत तय किये गये लक्ष्य को लेकर बैठक में चर्चा हुई। जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मेगा वैक्सीनेशन कैंप के दौरान ढि़लाई बरतने वाले डॉक्टर्स पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में किसी तरह की कोताही को सहन नहीं किया जाएगा। जिला उपायुक्त ने सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी भागल में तैनात डॉक्टर दिनेश पूनिया व पीएचसी अगोंद में तैनात डॉक्टर हुनर भारद्वाज को नोटिस भेजा जाए। साथ ही जिस पीएचसी व सीएचसी में टारगेट एचीवमेंट 40 प्रतिशत से नीचे रहा है उन्हें कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया जाए।

जिला उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीन फॉर ऑल अभियान के तहत हमें अपने टारगेट को पूरा करना है। इसके लिए टीमवर्क के तहत कार्य किया जाएगा और सबकी जवाब देही तय होगी। कार्य में तेजी लाने के लिए प्लान के तहत काम किया जाए। डिविजन स्तर पर एसडीएम अभियान की निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने नीचले स्तर पर ग्राम सचिव, आशा वर्कर्स की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त खुद से पूरे अभियान पर नजर रखेंगे। डीसी प्रदीप दहिया ने डॉक्टर्स को चेताते हुए कहा कि अभियान के दौरान किसी भी कैंप स्थल पर खुद निरीक्षण कर सकते हैं। अगर कहीं पर लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। अभियान के लिए नोडल ऑफिसर एसडीएम संजय कुमार को लगाया गया है।
जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाए। डीसी ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नजदीकी टीकाकरण शिविर में पहुंचकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। बैठक में एसडीएम संजय कुमार, सीएमओ डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज मंगला, डीआरओ श्याम लाल, ऑनलाइन माध्यम से सभी एसडीएम व तहसीलदार, डीआईपीआरओ आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

अंबाला के गांव मलिकपुर में फैली उल्टी दस्त की बीमारी

atalhind

गुहला-चीका(कैथल) में 9.80 लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार बदमाश

admin

 10 महीने बाद हुई नपा हाऊस की बैठक हंगामेदार रही, मूलभूत सुविधाओं के लिए 20 करोड़ रुपए पर लगी मुहर

editor

Leave a Comment

URL