अंबाला के गांव मलिकपुर में फैली उल्टी दस्त की बीमारी
कई लोग अस्पताल में दाखिल, गांव में जांच करने पहुंचे प्रशासनिक अमला
अंबाला, पूर्ण सिंह
अंबाला जिले के गांव मलिकपुर में अचानक दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई लोग उल्टी और दस्त से ग्रसित होकर बराड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने लगे जिनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है गांव के ओमपाल ने बताया कि कल अचानक गांव के कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी जिसमें उसका बेटा भी शामिल है मलिकपुर के पूनम, मनदीप, बलवंत, केसो देवी मनजीत, रामदेवी, बलजीत राम, ओमप्रकाश आदि का इलाज बराड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वही स्थिति को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला गांव मलिकपुर में पहुंचा और हालातों का जायजा लिया एसडीएम विजेंद्र सिंह, एसएमओ डॉक्टर प्रतीक शर्मा, एएसएमओ डॉक्टर बीरबल और जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ, जेई अमनदीप समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पानी की जांच की गई| एएसएम ओ डॉ बीरबल ने बताया कि मरीजों को उपचार दिया जा रहा है फिलहाल मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जांच के बाद ही बीमारी के बारे में बताया जा सकता है गांव में मेडिकल कैंप लगा दिया गया है जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच की जा रही है और दवाइयां दी जा रही है वही जेई अमनदीप का कहना है कि गांव में जांच की गई है कहीं पर पानी की लीकेज नहीं मिली है लोगों द्वारा लगाए गए अवैध कनेक्शनों को काटा जा रहा है
जलापूर्ति एवं जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अनिल चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच की है उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लोग गैर कानूनी ढंग से खुद ही नाले के बीच नलों का कनेक्शन कर लेते हैं| इसकी वजह से कई बार समस्या पैदा हो जाती है उन्होंने कहा कि यदि पानी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो टोल फ्री नंबर 18001805678 या स्थानीय केबल ऑपरेटर को शिकायत कर सकते हैं| अनिल चौहान ने बताया कि आज गांव में पहुंचे एसडीएम ने जांच की तो वहां क्लोरीन सही पाई गई| फिलहाल जांच की जा रही है या फिर गांव में बीमारी किस तरह फैली|
Advertisement