AtalHind
क्राइम

कैथल 31 मामलो में 31 आरोपी काबू

कैथल 31 मामलो में 31 आरोपी काबू,

354 बोतल देसी व 134 बोतल हथकढी शराब तथा 1250 लीटर लाहण बरामदः- 

कैथल, 11 दिसंबर  ( ATAL HIND) ऑपरेशन आक्रमण स्पेशल अभियान तहत अवैध शराब तस्करों व खुर्दों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा अलग अलग 31 मामलो में 31 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से 354 बोतल देसी व 134 बोतल हथकढी शराब तथा 1250 लीटर लाहण बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना चीका पुलिस के एचसी जयभगवान व एचसी देवी सिंह की टीम द्वारा आरोपी पीडल निवासी लखबीर को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। दुसरे मामले में थाना चीका के एचसी अनिल की टीम द्वारा आरोपी कलर माजरा निवासी पोली देवी को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। चौकी हरनौली पुलिस के एसआई सुरेश कुमार की टीम द्वारा बाउपुर निवासी कुलविंद्र को 10 बोतल देसी शराब सहित काबु किया गया। चौकी भागल पुलिस के एचसी संदीप द्वारा आरोपी ककराला निवासी संजीव को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। चीका पुलिस के एचसी राजेश द्वारा आरोपी अगौंध निवासी राहुल को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। थाना चीका पुलिस के एचसी देवी सिंह द्वारा आरोपी बलबेहडा निवासी कृष्ण कुमार को 9 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। थाना सिविल लाइन के एसआई धर्मपाल द्वारा आरोपी शिव कालोनी कैथल निवासी नरेंद्र को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एक अन्य मामले में एचसी जयभगवान द्वारा आरोपी बलराज नगर कैथल निवासी मूलचंद को 14 बोतल देसी सहित काबू किया गया। थाना ढांड पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह की टीम द्वारा आरोपी सलेमपुर निवासी जगदीश को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। गुहला पुलिस के एचसी बलजीत की टीम द्वारा आरोपी चीका निवासी आत्मा को 13 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। एचसी बिजेंद्र द्वारा आरोपी मस्तगढ निवासी जितेंद्र को 24 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एचसी राकेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी शादीपुर निवासी अवतार को 10 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। थाना शहर पुलिस के एचसी करनैल सिंह द्वारा आरोपी सिरटा रोड कैथल निवासी रामरती को 17 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। थाना सदर पुलिस के एचसी राजेश द्वारा आरोपी पाडला निवासी अशोक को 15 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एएसआई सुरेंद्र कुमार द्वारा आरोपी दिल्लोवाली निवासी सुभाष को 18 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एचसी दर्शन की टीम द्वारा दयौरा निवासी आरोपी हक्म सिंह को 30 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। एचसी सुशील की टीम द्वारा आरोपी बाबा लदाना निवासी रामसिंह को 15 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एएसआई रामफल की टीम द्वारा आरोपी पाडला निवासी मोनू को 15 बोतल देसी शराब सहित काबु किया गया। एचसी दर्शन द्वारा एक अन्य मामले में आरोपी क्योड़क निवासी यशपाल को 450 लीटर लाहण व 25 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। थाना कलायत पुलिस के एएसआई राजेश की टीम द्वारा सिंगवाल निवासी आरोपी कर्मबीर को 10 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। एचसी राजेश कुमार की टीम द्वारा बड़सीकरी निवासी कृष्ण को 26 बोतल देसी शराब सहित काबु किया गया। थाना पूंडरी पुलिस के एचसी आयुब खान द्वारा आरोपी डुलयानी निवासी सलिंद्र को 20 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। एचसी नायब सिंह द्वारा आरोपी फतेहपुर निवासी धर्मबीर को 12 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। एसआई रामफल की टीम द्वारा आरोपी रमाणा रमाणी निवासी ईश्वर को 150 लीटर लाहण सहित काबू किया गया। थाना राजौंद पुलिस के एचसी मंगल सिंह की टीम द्वारा आरोपी गुलियाणा निवासी राजबीर को 16 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एएसआई भान सिंह द्वारा आरोपी सेरधा निवासी कर्मबीर को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एएसआई जगबीर द्वारा आरोपी राजौंद निवासी बलवान को 650 लीटर लाहण सहित काबु किया गया। थाना सीवन पुलिस के एचसी शिवकुमार की टीम द्वारा आरोपी सीवन निवासी मलकीत सिंह को 11 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एचसी शिवकुमार द्वारा एक अन्य मामले में आरोपी सीवन निवासी सुशील कुमार को 40 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। थाना तितरम पुलिस के एएसआई विरेंद्र द्वारा आरोपी तितरम निवासी अंकित को 27 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। एएसआई सुरेश की टीम द्वारा आरोपी काकौत निवासी पवन को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement

Related posts

गुहला-चीका(कैथल) में 9.80 लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार बदमाश

admin

कलायत के गाँव कुराड़ में 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची  को जलाकर मारा,दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

atalhind

एडवोकेट श्री राम पर हमला, दी धमकी, पुलिस में गए तो जान से मार देंगे

atalhind

Leave a Comment

URL