चर्चित यूट्यूबर ‘टोचन किंग’ की मौत,
Death of famous YouTuber ‘Tochan King’

पानीपत. इंस्टाग्राम रील बनाने का खुमार युवक पर भारी पड़ गया. उसे जान गंवानी पड़ी. स्टंटबाजी के चक्कर में 22 साल के निशू की मौत हो गई. मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है. युवक सोशल मीडिया पर काफी वायरल था और यट्यूब पर भी चैनल बनाया था. जिस पर काफी ज्यादा व्यूज थे.दरअसल, पानीपत जिले के सनौली क्षेत्र में सोमवार को यमुना की तलहटी में ट्रैक्टर पर स्टंट करते समय एक युवक की मौत हो गई. इस दौरान उसके दोस्त उसके स्टंट करते का वीडियो बना रहे थे. ट्रैक्टर आगे उठा कर पिछले टायरों पर बैलेंस बना रहा था, लेकिन ट्रैक्टर पीछे की तरफ पलट गया जिससे युवक स्टेरिंग और सीट के बीच में फंस गया. इस दौरान उसका सिर का सारा हिस्सा बाहर की ओर आ गया और मौत हो गई.निशु की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और वो 6 महीने के बेटे का पिता भी था. निशु दो भाइयों में छोटा था. पिता जसबीर किसान हैं.
Advertisement