AtalHind
टॉप न्यूज़लाइफस्टाइलहरियाणा

KARNAL NEWS-करनाल की दो लड़कियां एक दूसरे करती है इतना प्यार की जा पहुंची अदालत

करनाल की दो लड़कियां एक दूसरे करती है इतना प्यार की जा पहुंची अदालत

Two girls from Karnal love each other so much that they reached the court

करनाल. हरियाणा के करनाल में पहली बार एक समलैंगिक जोड़े को कोर्ट ने लिव-इन-रिलेशनशिप(Live in Relationship)में प्रोटेक्शन दी है. ये दोनों युवतियां हैं. युवती के ऐसे कदम से परिवार वाले गुस्से में थे और इसके चलते जोड़े ने सुरक्षा की मांग की.

एडवोकेट मुकेश गर्ग ने माननीय कोर्ट में प्रोटेक्शन याचिका दायर की और कोर्ट ने प्रोटेक्शन देकर दोनों को सेफ हाउस भेज दिया है. दोनों की जान-पहचान फेसबुक से हुई थी. एडवोकेट मुकेश गर्ग ने बताया कि करनाल क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती अभी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है,

जबकि दूसरी 23 वर्षीय युवती पानीपत के गांव से हैं. वह बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद करनाल के बर्गर किंग आउटलेट में जॉब करती है.दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करती हैं,

इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने का पक्का मन बना लिया. लेकिन, समाज के रीति-रिवाजों और प्रकृति के विपरीत जाकर ऐसा कदम उठाना दोनों के लिए आसान नहीं था.

करनाल की दो लड़कियां एक दूसरे करती है इतना प्यार की जा पहुंची अदालत

Two girls from Karnal love each other so much that they reached the court उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और प्रोटेक्शन के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया इसके बाद 16 फरवरी को ही सेशन जज चंद्रशेखर की अदालत में प्रोटेक्शन के लिए याचिका दायर की गई,

और शाम को ही दोनों को प्रोटेक्शन मिल गई. एडवोकेट ने सेशन जज को बताया था कि जोड़े को अपने परिवार वालों से जान का खतरा है. सुनवाई के दौरान जज ने भी दोनों युवतियों से पूछा था कि तुम दोनों लिव-इन में क्यों रहना चाहती हो? तो दोनों युवतियों ने जवाब दिया था कि उन्हें एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है.

13 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लग चुकी

एडवोकेट ने बताया कि विदेशों में समलैंगिक संबंध लीगल है, लेकिन, भारत में यह अभी लीगल नहीं हुआ है. समलैंगिकता के तहत लिव-इन में रहना अवैध भी नहीं है. इसी तरह की 13 याचिकाएं माननीय सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई हैं, जो अब तक पेंडिंग हैं

Advertisement

Related posts

पूरा परिवार जिंदा जला, मरने वालों में दंपति और उनके 4 बच्चे शामिल

atalhind

क्या भारत एक ‘डेटा ब्लैकहोल’ बनने के रास्ते पर बढ़ रहा है

admin

पटरी से गए राहुल गांधी और कांग्रेस को पटरी पर ही लाना चुनौती !,राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का मुख्य चेहरा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ही छाया रहा

atalhind

Leave a Comment

URL