कुंडली में बन रहा श्री अग्रसेन धाम माता महालक्ष्मी का सिद्ध पीठ होगा
दिल्ली (ATAL HIND)एनसीआर कुंडली में बन रहा श्री अग्रसेन धाम माता महालक्ष्मी जी के वरदान से फलीभूत मनोकामना संपूर्ण सिद्ध पीठ होगा । अटल हिन्द संवाददाता से विशेष बात करते हुए श्री अग्रसेन धाम के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुंडली में बन रहे महाराजा अग्रसेन जी के इस पवित्र धाम का निर्माण माता महालक्ष्मी जी के स्वयं आदेश से किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें एक स्वप्न के माध्यम से माता महालक्ष्मी जी ने यह आदेश दिए हैं कि उनके श्रेष्ठ उपासक व धर्मपुत्र श्री अग्रसेन का एक विराट धाम दिल्ली या साथ लगते हुए क्षेत्र में बनाया जाए ताकि पूरी दुनिया के लोग इस पवित्र धाम के दर्शन करके महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श और सिद्धांतों से जागृत होकर राष्ट्र, धर्म व मानवता की रक्षा करने का सदैव बीड़ा उठाते रहे ।
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि माता महालक्ष्मी जी के यह भी आदेश हुए हैं कि जो बंधु सच्ची श्रद्धा से महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों की पालना करते हुए उनकी पूजा करेगा उन्हें माता महालक्ष्मी जी के वरदान का फल सदैव प्राप्त होता रहेगा और वो भक्त सदैव धन ,वैभव एवं संतान से सामर्थ रहेगा । इसलिए इसके लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध राष्ट्रीय मुख्य मार्ग 44 जो पूर्व में संख्या 1 था उसे चुना गया है जहां से प्रतिदिन लगभग 10 लाख लोगों का आवागमन है । श्री अग्रसेन धाम माता महालक्ष्मी जी का वरदान मनोकामना सिद्ध पीठ बनता जा रहा है यहां पर हर रोज सैंकड़ों भक्त मत्था टेक कर अपनी मनोकामनाएं सिद्ध करते हैं यहां पर निरंतर 24 घंटे माता महालक्ष्मी जी का जाप होगा एवं प्रतिदिन ऋण मुक्ति, धनेश्वर्य, संतान प्राप्ति यज्ञ होगा श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन धाम पर अभी तक 51 माता महालक्ष्मी यज्ञ हो चुके हैं और इस समय धाम पर माता महालक्ष्मी एवं संकट मोचन श्री सालासर बालाजी महाराज की अखंड ज्योत जग रही है
भगत रमन बंसल जी के मार्गदर्शन में यह भी संदेश पारित किया गया है कि जो भी बंधु पूरी श्रद्धा से दोनों ज्योति में घी की आहुति अर्पित करेगा उसकी मनोकामना सम्पूर्ण होगी । धाम पर प्रतिमाह होने वाले विराट धार्मिक आयोजनों में हजारों की भारी संख्या में लोग शामिल होकर इस भव्य संस्थान के निर्माण का संकल्प ले रहे हैं पूरे विश्व से लगभग 30 करोड वैश्य अग्रवाल बंधुओं के सहयोग से यह धाम एक विशेष ख्याति प्राप्त कर चुका है सभी का प्रयास है कि यह विश्व के मानचित्र पर अंकित होकर न केवल हरियाणा की शान बढ़ाएगा बल्कि उत्तरी भारत में स्थापित इस धाम का डंका पूरी दुनिया में बजेगा । अभी कुछ ही समय पूर्व श्री अग्रसेन धाम कंट्रोल बोर्ड की टीम के द्वारा मंच से माता महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद से यह भी घोषणा की गई है कि यह धाम स्वर्ण धाम बनने जा रहा है जिसमें चांदी की पालकी में माता महालक्ष्मी जी को विराजमान किया जाएगा व उनके श्री चरणों में उनके श्रेष्ठ उपासक महाराजा अग्रसेन जी को प्रार्थना मुद्रा की छवि में स्थापित किया जाएगा जिससे महाराजा अग्रसेन जी को दिया गया माता महालक्ष्मी जी का वरदान सदैव जागृत रहेगा और श्री अग्रसेन धाम पर आने वाले भक्तों को हमेशा माता महालक्ष्मी जी की अपार अनुकंपा प्राप्त रहेगी यह भी घोषणा की गई है कि महाराजा अग्रसेन व माता माध्वी की प्रतिमा चांदी की बनवाई जाएगी श्री अग्रसेन धाम में सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी की प्रतिमा स्थापित करके इस विशाल धाम का प्रारंभ किया जा रहा है व साथ में श्री सालासर बालाजी महाराज का भी मंदिर स्थापित होगा। इसके साथ-साथ श्री अग्रसेन धाम के मुख्य कार्यकलापों में समाज सेवा प्राथमिकता है जिस के अनुरूप प्रतिभाशाली बच्चों की सहायता करके यूपीएससी एकेडमी के द्वारा उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाना मुख्य उद्देश्य रहेगा जो आर्थिक अभाव में प्रतिभाशाली होने के पश्चात भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा देना और दिलवाना मुख्य मकसद हैं क्योंकि जीवन बहुत ही अनमोल है और इसे बचाना हर इंसान का प्राथमिक दायित्व है इसी के मद्देनजर सभी का जीवन स्वस्थ व खुशाल रह सके हम इसकी कामना व प्रयास करते हैं। खुले तौर पर हम यह भी कह सकते हैं की महालक्ष्मी वरदान श्री अग्रसेन धाम धार्मिक गतिविधियों सामाजिक गतिविधियों व मानवता की रक्षा का एक मुख्य केंद्र होगा जो भारतीय संस्कृति में एक पवित्र धरोहर के रूप में विश्व विख्यात होगा । यह धाम अष्टभुजा अकार से बनकर अष्ट महालक्ष्मी जी के दर्शन करवाता हुआ कमल पुष्प के शिखर से सजा हुआ स्वर्णिम चोटी के साथ सूर्य की पहली आभा में स्वर्ग जैसा प्रतीत होने वाला बहुत ही अलौकिक व चमत्कारी धाम होगा जो आधुनिक लाइटों से सुसज्जित होगा व माता महालक्ष्मी जी के संख से निकलते पानी के झरने आदि के अति मनमोहक दृश्यों से फलीभूत होगा । जिसमें अग्रवाल वैश्य समाज के करोड़ों बंधुओं के साथ साथ सभी वर्गों के लोग पूरी श्रद्धा से यहां पर नतमस्तक होंगे श्री अग्रसेन धाम में हजारों लोगों के बैठने के लिए एक विशाल ऑडिटोरियम की भी स्थापना होगी जिसके माध्यम से महालक्ष्मी श्रेष्ठ उपासक महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों व आदर्शों का चल चित्रों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा इस पूरे पवित्र आयोजन में श्री अग्रसेन धाम की सशक्त टीम के संस्थापक महामंत्री जगदीश गोयल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होंने प्रारंभ से ही इस स्वपन को साकार करने मैं अपना बहुमूल्य योगदान दिया है इसके साथ साथ संस्था के मार्गदर्शक विधायक महेंद्र गोयल, राजीव जैन सोनीपत, चेयरमैन जगदीश राय गोयल, वाइस चेयरमैन राम प्रकाश गर्ग, अतुल सिंघल, राष्ट्रीय सचिव अनिल गोयल ,महामंत्री दीपक मित्तल ,दयाशंकर गुप्ता ,दीपक मंगला ,विजय मित्तल ,महावीर बंसल,रोशन लाल बंसल, सुरेश जैन आदि बहुत से गणमान्य पदाधिकारी श्री अग्रसेन धाम के निर्माण में अग्रिम भूमिका अदा कर रहे हैं व श्री अग्रसेन धाम की स्थापना सभी की प्राथमिकता व मुख्य लक्ष्य है । श्री अग्रसेन धाम निर्माण के प्रयास में इस समय हजारों की संख्या में सदस्य इस पवित्र कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं अति शीघ्र यह संख्या लाखों में होकर विश्व के करोड़ों अग्रवाल वैश्य बंधुओं तक यह संदेश पहुंचा रही है और पूरे देश में समाज के समाज सेवकों को जोड़कर जिला स्तरीय प्रांतीय स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर श्रद्धा भाव से कार्य करने वाले बंधुओं को जोड़कर महालक्ष्मी वरदान श्री अग्रसेन धाम समिति के माध्यम से कर्मठ पदाधिकारियों का चयन करके उनकी घोषणा कर रही है श्री अग्रवाल की पूरे समाज से अपील है की जो भी बंधु समाज सेवा के क्षेत्र में समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहता है वह स्वेच्छा से निसंकोच होकर अपने नाम की सहमति देकर इस पवित्र विशाल निर्माण से जुड़ सकता है और खुले मन से समाज व राष्ट्र को अपनी सेवाएं व अनुभव दे सकता है।
Advertisement