AtalHind
अंतराष्ट्रीयटॉप न्यूज़राष्ट्रीयहेल्थ

BHARAT में 2022 में 9 लाख से ज़्यादा मौतें हुईं: डब्ल्यूएचओ

BHARAT में 2022 में 9 लाख से ज़्यादा मौतें हुईं: डब्ल्यूएचओ

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अनुमान लगाया है कि साल 2050 तक कैंसर के नए मामलों में 77 प्रतिशत की वृद्धि होगी और यह 3 करोड़ 50 लाख से अधिक हो जाएंगे, जबकि साल 2012 की तुलना में मौत का आंकड़ा लगभग दोगुना होकर 1 करोड़ 80 लाख से अधिक हो जाएगा.
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में साल 2022 में 14 लाख से अधिक कैंसर के नए मामले सामने आए हैं और इस गंभीर बीमारी के कारण 9 लाख से अधिक मौतें हुई हैं.डब्ल्यूएचओ की कैंसर शाखा ‘इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर’ (आईएआरसी) ने देश में कैंसर की व्यापकता और पैटर्न पर प्रकाश डालते हुए एक रिपोर्ट जारी की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिलाओं में स्तन और गर्भाशय कैंसर सबसे आम के रूप में उभरे हैं, जिसके क्रमश: लगभग 27% और 18% नए मामले हैं.
आईएआरसी रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों में ‘होंठ और ओरल कैविटी कैंसर’ तथा फेफड़ों के कैंसर के 15.6 प्रतिशत और 8.5 प्रतिशत नए मामले आए हैं. रिपोर्ट में जीवित रहने की दर पर भी प्रकाश डाला गया है, जिससे पता चलता है कि भारत में लगभग 32.6 लाख लोग कैंसर निदान के पांच साल के भीतर जीवित थे.
डब्ल्यूएचओ ने अनुमान लगाया है कि 2050 तक कैंसर के नए मामलों में 77 प्रतिशत की वृद्धि होगी और ये 3 करोड़ 50 लाख से अधिक हो जाएंगे, जबकि 2012 की तुलना में मौत का आंकड़ा लगभग दोगुना होकर 1 करोड़ 80 लाख से अधिक हो जाएगा.
इस चिंताजनक प्रवृत्ति में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में तंबाकू-शराब का सेवन, मोटापा, उम्र बढ़ना आदि शामिल हैं.
भारत में 75 वर्ष की आयु से पहले कैंसर होने का जोखिम 10.6 प्रतिशत आंका गया था, जबकि उसी उम्र तक कैंसर से मौत होने का जोखिम 7.2 प्रतिशत था. वैश्विक स्तर पर ये जोखिम क्रमश: 20% और 9.6% पर थे.
फेफड़े का कैंसर सबसे आम कैंसर के रूप में उभरा है, जो नए मामलों में 12.4% और कैंसर से होने वाली कुल मौतों का लगभग 19% है.
स्तन कैंसर दूसरे सबसे आम मामले के रूप में दूसरे स्थान पर है, जो कुल नए मामलों में 11.6% और वैश्विक कैंसर से होने वाली मौतों में 7% का योगदान देता है.
हालांकि सर्वाइकल कैंसर वैश्विक स्तर पर आठवां सबसे अधिक होने वाला कैंसर है, लेकिन कैंसर से संबंधित मौतों के मामले में यह नौवें स्थान पर है.
इसकी व्यापकता के बावजूद आईएआरसी ने डब्ल्यूचओ सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन पहल के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सर्वाइकल कैंसर के संभावित उन्मूलन के बारे में आशावाद व्यक्त की है.
इस पहल में देशों से प्रति 1 लाख महिलाओं पर 4 से कम घटना दर बनाए रखने का आग्रह करते हुए एचपीवी टीकाकरण, नियमित जांच और कुशल उपचार प्रोटोकॉल जैसी प्रमुख रणनीतियों पर जोर दिया गया.
बीते 1 फरवरी को अपने अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण पर सरकार के जोर की घोषणा की थी.
Advertisement

Related posts

मृतक व्यक्ति के ख़िलाफ़ ही केस दर्ज किया, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और हत्यारोपी  निहंग की मुलाकात का क्या ?

atalhind

HER JOURNEY BECOMING A WOMAN OF HEART SERIES

admin

लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गैंग के 03 शार्प शूटर गिरफ्तार

atalhind

Leave a Comment

URL