AtalHind
गुजरात (Gujrat)टॉप न्यूज़राजनीति

मुख्यमंत्री का बुलडोज़र चल रहा है 108 मज़ारें ध्वस्त कर दी गईं: गुजरात गृह मंत्री

मुख्यमंत्री का बुलडोज़र चल रहा है 108 मज़ारें ध्वस्त कर दी गईं: गुजरात गृह मंत्री

Chief Minister’s bulldozer is running, 108 tombs were demolished: Gujarat Home Minister
नई दिल्ली: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बीते बुधवार (21 फरवरी) को विधानसभा में कहा कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने राज्य में 108 मजारों को ध्वस्त कर दिया है.उन्होंने यह भी कहा कि ‘साजिश के हिस्से’ के रूप में सामने आने वाले किसी भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर (राज्य में) 108 मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है और राज्य की संपत्तियों को मुक्त करा दिया गया है… सोमनाथ के आसपास अतिक्रमण हटा दिया गया है. दादा का ये बुलडोजर 20 फीट चौड़ी सड़क और 80 मीटर चौड़ी सड़क में घुस सकता है.संघवी ने आगे कहा कि ‘बुलडोजर’ किसी भी अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए तैयार है, जो एक साजिश का हिस्सा है. संघवी ने कहा, ‘अमित भाई ने जो बात बताई थी… उन्होंने कहा था कि जमालपुर में एक डेरासर को हटा दिया गया था. अब दादा (भूपेंद्र पटेल) का बुलडोजर प्रदेश के कोने-कोने में घूम रहा है, ताकि साजिश रचते हुए किसी मंदिर या देवस्थान को हटाया न जा सके. कोई नहीं जानता कि यह (बुलडोजर) कहां जाएगा.
Advertisement

Related posts

भगत सिंह की किताब के चलते यूएपीए के तहत गिरफ़्तार आदिवासी पिता-पुत्र बरी

admin

लविश खुरानिया अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के कैथल शहरी अध्यक्ष नियुक्त

admin

गांव फरल में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

admin

Leave a Comment

URL