ये हरियाणा है! बोर्ड एग्जाम में नकल के लिए कुछ भी करेंगे
सोहना. (अटल हिन्द ब्यूरो )
हरियाणा में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरें शर्मसार करने वाली हैं. ताजा तस्वीर गुरुग्राम के सोहना की हैं. यहां पर तावडू में जमकर नकल देखने को मिली. इसकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है.ye hariyaana hai! bord egjaam mein nakal ke lie kuchh bhee karenge
दरअसल, तावड़ू के चन्द्रावती स्कूल में परीक्षा केन्द्र पर दसवीं की बोर्ड परीक्षा में नकल(Board-Exam-Cheating) पर नकल कसने के सारे दावे मंगलवार को फेल हो गए. परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई. जिस पर नकलचियों के साथ आए लोगों ने खलबली मचा दी. बिल्डिंग और छतों पर चढ़कर नकल कराने में जुट गए.Haryana education
चंद्रावती स्कूल में मंगलवार को 10वीं कक्षा की विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान नकलचियों ने अपना पूरा जोर लगाते हुए प्रथम और द्वितीय तल पर बिना अपनी जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग पर चढ़े देखे गए.This is Haryana! Will do anything to cheat in board exam
स्थिति ऐसी थी कि विद्यार्थियों के सहयोगी परीक्षा आरंभ होते ही परीक्षा रूम तक पहुंचे ऐर पर्चियां खूब जोरों शोरों से पहुंचाई. इसी के साथ स्कूल के बाहर ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान भी सुस्त नजर आए.इस दौरान अगर किसी नकलची का दो मंजिला बिल्डिंग की छत से पैर फिसल जाए तो उसका बचना मुश्किल था. फिर भी इस चिंता को दूर रख कर वह नकल करा रहे हैं. इस दौरान परीक्षा केन्द्र के बाहर खडी भीड़ में से किसी भी व्यक्ति को फोटो और वीडियो बनाने पर भला बुरा कहने से भी नहीं चुकी.
खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर धर्मपाल ने बताया कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी. यदि किसी केंद्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है सख्ती कर सूचना बोर्ड को दी जाएगी. उन्होंने माना कि पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी. बता दें कि इस तरह की तस्वीरें बिहार में एग्जाम के दौरान वायरल होती रही है.
Advertisement