AtalHind
करनाल (Karnal)हरियाणा

भारत ग्लूकोज में ऑपरेटर की टैंक में गिरने से मौत, टैंक काटकर निकाला बाहर

भारत ग्लूकोज में ऑपरेटर की टैंक में गिरने से मौत, टैंक काटकर निकाला बाहर
मौके पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हंगामा, कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण
तरावड़ी, 2 जुलाई (रोहित लामसर)।  तरावड़ी के निकटवर्ती गांव पखाना स्थित भारत गुलकोज फैक्टरी में एक ऑपरेटर अमित कुमार 35 वर्षीय की टैंक में दम घुटने से मौत हो गई। घटना दोपहर बाद करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जब ऑपरेटर अमित कुमार अपना काम कर रहा था तो उसे लगा कि गैस टैंक में कहीं लीकेज हो रही है और वह लीकेज को ठीक करने के लिए टैंक में उतर गया, लेकिन टैंक में गैस ज्यादा होने के कारण अमित का दम घुट गया। वह टैंक में गिर गया। ऑपरेटर के टैंक में गिरने की खबर जब दूसरे कर्मचारियों को लगी तो उसे बचाने के लिए भागे लेकिन तब तक अमित की मौत हो चुकी थी। प्लांट को बंद कर कटर से टैंक को काटकर अमित का शव बाहर निकाला गया। आरोप है कि अमित प्लांट में ऑपरेटर के पद पर था उसका काम केवल प्लांट को शुरू करना और बंद करना था लेकिन मालिक के कहने पर वह टैंक में उतरा। यही नहीं अमित के पास कोई सेफ्टी कीट तक नहीं थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हंगामे की स्तिथि भी पैदा हो गयी। काफी देर तक हंगामा होता रहा और ग्रामीणों के साथ साथ मृतक अमित के परिजन भी पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाते दिखाई दिए। पुलिस ने  परिजनों व ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी हाउस मे भेज दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही थी। 
 
वर्जन :- 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पर युवक की मृत्यु हुई है उस टैंक को भी देखा गया है। करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस में भी जानकारी जुटाई गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
– कुलबीर कौर, थाना प्रभारी तरावड़ी।
Advertisement

Related posts

पांच लोगों की हत्या कर युवक ने दी जान, अंबाला के बलाना गाँव में हुई खौफनाक वारदात

atalhind

मुख्यमंत्री न्याय करना चाहते हैं तो अपनी सैलरी, में खुद कटौती लेनी चाहिए – पर्ल चौधरी

editor

कैथल की निगरानी तो कैमरो कर लेंगे ,कैथल पुलिस की निगरानी कौन करेगा साहब

atalhind

Leave a Comment

URL