AtalHind
हरियाणा

टायर बदल रहा था चालक, ट्राले की टक्कर से दर्दनाक मौत

टायर बदल रहा था चालक, ट्राले की टक्कर से दर्दनाक मौत
पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा शव, ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज
तरावड़ी, 12 जुलाई (atal hind)। दिल्ली-अमृतसर नैशनल हाईवे पर गांव शामगढ़ के पास हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक नवी हसन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक का टायर खराब हो गया तो चालक टायर बदलने के लिए जब जैक लगा रहा था तो पीछे से दूसरे ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रक के टायर के नीचे कुचलने से चालक की मौत हो गई, जबकि क्लीनर बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडीकल कालेज के मर्चरी हॉउस में भिजवाया और ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी देते हुए राहगीर प्रदीप चौधरी ने बताया कि जब वह यहां से अपने खेत जा रहा उस समय गाड़ी का एक टायर फट गया। गाड़ी में लोड होने के कारण वह सड़क पर ही रुक गई। इस पर ट्रक ड्राइवर ने भी अपनी गाड़ी साइड में रोक ली थी। प्रदीप ने बताया कि जब मैं दोबारा वापस लौटा तो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। इधर पुलिस जांच अधिकारी गुरजीत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची थी, लेकिन इससे पहले ही चालक की मौत हो गई थी। उंन्होने बताया कि मृतक युवक की पहचान बरेली यूपी निवासी नवी हसन के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
Advertisement

Related posts

पटौदी अस्पताल में पत्रकारों से हाथापाई , बाधित बिजली और ओ टी में हुए हंगामे में जांच कमेटी ने पत्रकारों  सीएमओ तथा एमएलए जरावता को किया नजरअंदाज 

atalhind

कलायत में भारी सुरक्षा के बीच टूरिस्ट बस में सवार होकर पालिका कार्यालय पहुंचे पार्षद व प्रतिनिधि,शशी बाला कौशिक को प्रधानगी की कमान

admin

HISAR NEWS- हिसार,अस्पताल के कंपाउंडर का पता पूछने के बहाने अपहरण,ढाई घंटे मारपीट कर लूट

editor

Leave a Comment

URL