भारत को अब सोने का शेर बनाना है: अरविंद शर्मा
भारत को पीएम नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी की और जरूरत
मोदी का विजन आजादी के सौं वें वर्ष में आत्मनिर्भर बन जाए भारत
गरीब पिछड़े उपेक्षित सभी को साथ लेकर राजनीतिक ताकत बढ़ाए
फतह सिंह उजाला
पटौदी । भारत को अतीत में सोने की चिड़िया कहा गया और वास्तव में भारत सोने की चिड़िया ही था। लेकिन अब भारत को सोने का शेर बनाना है, क्योंकि शेर को कोई उठाने का साहस या छेड़ने की हिम्मत नहीं कर सकता। अतीत में मुगलों ने भारत के अनेक पौराणिक और ऐतिहासिक मंदिरों सहित स्मारकों को नष्ट कर भारत की अमूल्य संपदा हीरे जवाहरात स्वर्ण इत्यादि को जी भर कर लूटा । आज हम कह सकते हैं भारत पूरी तरह से सुरक्षित है, इसका एक ही कारण है आज भारत का नेतृत्व दूरगामी सोच के और दृढ़ निश्चय वाले समाज के अंतिम पायदान तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने को दृढ़ संकल्प के साथ पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह बात रोहतक से भाजपा के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने हेलीमंडी अनाज मंडी में भगवान परशुराम महोत्सव समारोह के मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं।
भगवान परशुराम महोत्सव का आयोजन गौड़ ब्राह्मण सभा एवं युवा संगठन पटौदी क्षेत्र के तत्वाधान में किया गया । अपने संबोधन से पहले सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित करते हुए सभी के कल्याण और सुख समृद्धि की कामना करते हुए प्रार्थना भी की। डॉ अरविंद शर्मा को सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवाओं के द्वारा आतिशबाजी करते हुए धूमधाम के साथ आयोजन स्थल तक लाया गया। यहां भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन के मंच से भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने आह्वान किया कि गरीब पिछड़े उपेक्षित सभी वर्गों का विश्वास जीतकर हमें अपनी ताकत को राजनीतिक रूप से अधिक से अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा सभी वर्गों संप्रदाय का समर्थन प्राप्त कर इनका विश्वास जीतकर ही अपनी राजनीतिक ताकत को मजबूत किया जा सकता है । उन्होंने कहा रोहतक से चुनाव जीतने में अहीरवाल क्षेत्र के लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है ।