AtalHind
गुरुग्राम

‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ का सिद्धांत लागू करने के जारी किए आदेश

 ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ का सिद्धांत लागू करने के जारी किए आदेश
नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में यह आदेश हुए लागू
ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले व हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन
सफाई कर्मचारियों की बार-बार होने वाली बेबुनियादी हड़ताल के चलते फैसला
नागरिकों ने भी की थी काम नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत लागू करने की मांग
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 24 नवंबर। नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में सरकार द्वारा काम नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत लागू कर दिया गया है। इसके तहत ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले व हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को उस अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। इस बारे में गुरूग्राम के नागरिक भी बार-बार यही मांग कर रहे थे कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को उस अवधि का वेतन ना दिया जाए।
इस बारे में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशों में प्रदेश के सभी निगमों के आयुक्तों, नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों तथा नगर पालिकाओं के सचिवों से कहा गया है कि वे अपने यहां काम नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत लागू करें। सरकार के संज्ञान में आया है कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले या हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा और सभी अधिकारी काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत की पालना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर हड़ताल अवधि के दौरान का वेतन दिया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जगह की गई चिन्हित : नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को देखते हुए अब शांतिपूर्ण प्रदर्शन हेतु जगह चिन्हित कर दी गई है। नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधीश द्वारा धारा-144 लागू की गई तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए सैक्टर-37 में जगह चिन्हित कर दी गई है। इस बारे में नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पत्र भेज दिया गया है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन हेतु उनके लिए सैक्टर-37 स्थित खुला मैदान चिन्हित कर दिया गया है। इस स्थान के अलावा, अन्य स्थान पर प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि नगर निगम गुरूग्राम के पुराने कार्यालय में धरना प्रदर्शन के कारण कार्यालय में अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले आम नागरिकों को परेशानी होती है। इसके अलावा, सभी सफाई कर्मचारियों से एक बार फिर अपील की गई है कि वे अपने काम पर वापिस आकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
Advertisement

Related posts

दिव्या पाहुजा का शव टोहाना नहर से बरामद

editor

पटौदी नागरिक अस्पताल नर्सिंग स्टाफ की प्रसूता-गभरूथ-नवजात के साथ क्या थी दुश्मनी ,क्या एसएमओ के इशारे पर सिजेरियन ऑपरेशन में डाली बाधा!

atalhind

नायब सैनी ने मोदी-मनोहर सरकार की तारीफों के पुल बांधे

editor

Leave a Comment

URL