AtalHind
अम्बालाटॉप न्यूज़हरियाणा

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित शिविर में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच हो – विकलांगता आयुक्त

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित शिविर में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच हो – विकलांगता आयुक्त
अम्बाला (अटल हिन्द ब्यूरो )विकलांगता आयुक्त राजकुमार मक्कड़ की  कोर्ट ने जिला अंबाला में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर में मौजूद  खामियों के कारण दिव्यांग बच्चों द्वारा तकलीफों का सामना करने के मामले में बुधवार को महत्वपूर्ण आदेश पारित किए।
9 विशेष अध्यापकों ने एडवोकेट   प्रदीप रापड़िया के माध्यम से कोर्ट को बताया कि सहायक परियोजना समन्वयक,समग्र शिक्षा अंबाला ने शिविर का आयोजन करने में भारी धांधली की है। रापड़िया ने आयुक्त को बताया कि शिविर के आयोजन में न सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ बल्कि चिकित्सा शिविर का 15 मार्च को समापन होने के बाद भी  बच्चों को विक्लांगता प्रमाणपत्र नहीं दिए गए। विकलांगता आयुक्त ने दिव्यांग बच्चों के हित में आदेश पारित करते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश पारित करते हुए तुरंत प्रभाव के साथ संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा और साथ ही कहा कि जांच के दौरान सहायक परियोजना समन्वयक,समग्र शिक्षा अंबाला को हटाया जाएं ताकि वो जांच प्रभावित न कर सके। दिव्यांग बच्चों के हित में दिव्यांगता प्रमाण पत्र विशेष प्रभाव से जारी  करने के आदेश एवं शिविर से सम्बन्धित सारे खर्चों का ब्योरा भी कोर्ट के सामने पेश करने के  आदेश पारित किए हैं।मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।
Advertisement

Related posts

कड़ी मशक्कत के बाद जोहड़ से निकाला युवती का शव

atalhind

  भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा और उनके सहयोगियों(अदालतों) को भारत को बचाने  के लिए सरकारी दमन के ख़िलाफ़ खड़े होना चाहिए

atalhind

विश्व में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार, 42.5 लाख से अधिक की मौत

admin

Leave a Comment

URL