AtalHind
क्राइम (crime)

पुलिस यूनिफॉर्म पहन साथियों संग करना था अपहरण, पुलिस ने दबोचा 

पुलिस यूनिफॉर्म पहन साथियों संग करना था अपहरण, पुलिस ने दबोचा

आरोपी बदमाश पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का इनाम

01 दर्जन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात बदमाश

आरोपी से 01 डोगा, 01 मैगजीन व 01 पुलिस यूनिफॉर्म बरामद

आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की के रूप में की गई

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम  14 दिसंबर ।  31 मई 2023 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा 03 बदमाशों को  देवीलाल स्टेडियम राजीव चौक, से अवैध हथियार सहित काबू किया गया था। आरोपियों के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर उनके खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया गया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले विकास उर्फ विक्की नामक आरोपी को दिनांक 11. दिसंबर 2023 को गुरुग्राम न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट लेकर 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया।आरोपी/ की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी गांव गुढा, महेंद्रगढ़ हाल पता नोएडा, उत्तर-प्रदेश, उम्र-29 वर्ष शिक्षा-10वीं के रूप में की गई है।

 पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी को पुलिस यूनिफॉर्म का प्रयोग करके अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक अपहरण की वारदात को अंजाम देना था, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस यूनिफॉर्म तथा हथियार इसके एक अन्य साथी ने उपलब्ध कराए थे। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी के कई गैंगस्टरों के साथ संबंध है। आरोपी को पहली बार 2017 में महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 01 लाख का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी के खिलाफ लूट, मारपीट, चोरी, अपहरण, अवैध हथियार रखने इत्यादि  अपराधों के 05 अभियोग राजस्थान में, लूट करने के संबंध में 01 अभियोग महेंद्रगढ़ में, चोरी, शस्त्र अधिनियम, लूट, लूट/डकैती की योजना बनाने के संबंध में 04 अभियोग गुरुग्राम में तथा 02 अभियोग जिला दादरी में अंकित है। पुलिस  रिमाण्ड के दौरान जयपुर, राजस्थान से आरोपी की निशानदेही पर इसके कब्जा से 01 डोगा, 01 मैगजीन व 01 पुलिस यूनिफॉर्म बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आगामी कार्यवाही कर लिए पुनः अदालत में  पेश किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

935 करोड़ रुपये का गबन पिछले चार वर्षों के दौरान मनरेगा में हुआ  : रिपोर्ट

atalhind

हरियाणा के गांव बोहड़ाकला में स्क्रैप व्यापारी को गोलियों से भूना

atalhind

कलायत  में बदमाशों ने शोरूम में की ताबड़तोड़ फायरिंग,

atalhind

Leave a Comment

URL