AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)

सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों का किया जाए एनकाउंटर 

सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों का किया जाए एनकाउंटर 
सुखदेव सिंह गोगामेडी के पक्ष में उतरा जाटोली का राजपूत व सर्वसमाज
जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने व वास्तविक कड़ी तक पहुंचने कीं मांग 
राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने उनको पुलिस सुरक्षा नहीं दी
सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों का किया जाए एनकाउंटर
फतह सिंह उजाला 
जाटोली 6 दिसंबर । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी कीं कुछ बदमाश लोगो ने जो उनके घर में मदद कीं गुहार लगाने आए और सुखदेव सिंह व उनके बॉडीगार्ड पर गोलियों कीं बौछार कर निर्मम हत्या की जाटोली के लोगों ने निंदा की है। सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों के द्वारा सुखदेव सिंह के हथियारों का एनकाउंटर किए जाने की मांग भी की गई । सुखदेव सिंह गोगामेडी क्षत्रिय समाज के लिए बहुत बड़े नेता थे । जो अपने समाज के लिए तरह तरह के सामाजिक आंदोलनों में हिस्सा लेते थे और उनके हक व अधिकार कीं लड़ाई लड़ कर उन आंदोलन को सफलता कीं और ले जाते थे। हमेशा से हीं उनके द्वारा गरीब व असहाय लोगो कीं मदद के लिए खुले रहते थे। अतीत में भी उनकी सुरक्षा को ले कर तरह तरह कीं बातें सामने आती रही और उनकी सुरक्षा कीं  मांग कीं गईं लेकिन  राजस्थान में पिछली  कांग्रेस सरकार द्वारा उनको पुलिस सुरक्षा नहीं दी गईं ।
जिससे क्षत्रिय समाज ने अपना एक कोहिनूर हीरा खो दिया। जाटोली मण्डी के राजपूत व सर्वसमाज में मिलकर इस घोर व निर्मम हत्या कीं निंदा कीं तथा उनकी आत्मा कीं शांति के लिये मौन धारण किया और सरकार व प्रशासन से विरोध के जरिये अपना रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने कीं गुजारिश कीं है और इस घटना के पीछे वास्तविक जुड़ी हुई कड़ी तक पहुंचने क़ा भी आग्रह किया है और क़हा है के भारत एक शांतिपूर्ण देश है इसमें इस प्रकार के गेंगस्टर पर कड़ी लगाम कसी जाए,  जिससे देश व समाज में सौहार्द कीं भावना बनी रहे। राजपूत समाज से रवि चौहान व मास्टर सुरेंद्र चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ये हत्या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कीं नही अपितु सम्पूर्ण राजपूत व क्षत्रिय समाज कीं हत्या है क्योंकि इतिहास गवाह है कि राजपूत सदेव अपने आचरण व गरीबों कीं मदद करने के बारे में जाना गया है । राजपूत क्षत्रिय समाज ने अपनी जागीरें तक दान में दी हुई है । क्षत्रिय समाज के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जैसे योद्धा कीं हत्या होना अपने आप में एक चिंता क़ा विषय है। रोष प्रकट करने वाले में पूर्व सेनिक वीरेंद्र चौहान ,विक्रम चौहान पिंटू ,संग्राम चौहान ,मनीष चौहान मन्नू ,हितेश चौहान , फतेह सिंह , मोनू राजपूत , कालू भांजा,गोविंद तंवर भांजा आदि क्षत्रिय राजपूत लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के पैतृक गांव की बिगड़ रही सेहत

atalhind

ऐसा क्या कह दिया दुष्यंत चौटाला ने की पटौदी जेजेपी में लग गई इस्तीफा देने वालों की लाइन 

atalhind

पटौदी नागरिक अस्पताल में गर्भपात, कहां-कहां दबें इसके राज ?

atalhind

Leave a Comment

URL