कार ने भेड़ों को कुचला, 25 भेड़ों की मौत, एक व्यक्ति घायल
अम्बाला, पूर्ण सिंह
बिहटा-घसीटपुर रोड पर तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर चल रही भेड़ों को रोंद दिया। जिससें 25 भेड़ों ने मौके पर मौत हो गई जबकि 10 भेड़ घायल हो गई। हादसा कर कार चालक मौके से फरार हो गया वहीं भेड़ मलिक लालचंद के साथ उसके साथी मुकेश को भी गंभीर चोटें आई। गांव बिहटा निवासी लालचंद ने बताया कि वह भेड़ बकरियों का काम करता है और मंगलवार को देर शाम साढ़े 6 बजे अपनी भेड़ों को लेकर घर वापस आ रहा था तभी बिहटा की तरफ से तेज रफ्तार कार ने उनकी भेड़ों के ऊपर कार को चढ़ा दिया इस हादसे में उनकी 25 भेड़ों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 10 भेड़ घायल हो गई। जिन में कुछ की टांगे टूट गई। लालचंद ने बताया कि कार चालक को पकडऩे के लिए उसका पीछा भी किया लेकिन वह हादसा कर मौके से फरार हो गया। लालचंद ने मौके पर पुलिस की डायल 112 को फोन कर सूचित किया। मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है।
Advertisement