AtalHind
क्राइमफरीदाबादहरियाणा

दूध गिरने पर मां ने दो बच्चों को पीटकर बाहर निकाला, -गिरफ्तार हुई महिला

दूध गिरने पर मां ने दो बच्चों को पीटकर बाहर निकाला, -गिरफ्तार हुई महिला

फरीदाबाद। मां द्वारा बच्चों को पीटने की वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना करीब 10 दिन पहले की है सारन थाना एरिया में एक महिला ने दूध बिखर जाने पर अपने दो बच्चों को बेरहमी से पीटा और कपड़े उतार कर दोनों को घर से बाहर कर दिया और इस सारी घटना का बच्चों की मम्मी आरोपी महिला ने वीडियो भी बना लिया।

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस कमश्निर ओपी सिंह ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना सारन प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई कर महिला आरोपी को गिरफ्तार करने के नर्दिेश दिए।पुलिस कमश्निर ओपी सिंह ने कहा कि माता-पिता के द्वारा की गई इस तरह की घटना बड़ी ही शर्मनाक है अगर माता-पिता बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार घर में करते हैं तो अगर बाहर अन्य व्यक्ति बच्चों के साथ गलत व्यवहार करेगा तो बच्चे अपने माता-पिता को अपने परेशानी बारे नहीं बता पाएंगे। इस तरह की घटना से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर गहरा असर पड़ता है इंसान उम्र में चाहे कितना ही बड़ा हो जाए वह जिंदगी भर सीखता रहता है। बच्चे भी अपनी गलतियों से सीखते हैं। बच्चों के साथ घर में अच्छा व्यवहार करना बच्चों को अच्छी दिशा में चलने के लिए प्रेरित करता है।

Advertisement

Related posts

अपने ही बिछाए “जाल” में “फंसे” भूपेंद्र हुड्डा,हाईकमान से विधायकों का ख्याल रखने की लगाई गुहार

admin

अंग्रेजों के जमाने में हम कलायत थाने  के मालिक हुआ करते थे

atalhind

साहेना क्षेत्र के गांव घामड़ौज में चार वर्षीय मासूम बच्ची से रेप के बाद कर दी गई हत्या

atalhind

Leave a Comment

%d bloggers like this:
URL