AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़

 4 निर्वाचित पंजाबी पार्षदों को सम्मानित किया गया

 4 निर्वाचित पंजाबी पार्षदों को सम्मानित किया गया

कैथल 17 जुलाई(अटल हिन्द ब्यूरो )सिरायक़ी परिवार कैथल द्वारा आज  श्री राम कुटिया समिति पर एक सम्मान समारोह किया गया, इस सम्मान समारोह में कैथल नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में चुने गए सभी 4 पंजाबी पार्षदों को सम्मानित किया गया, इस मौके पर वीरेंद्र बत्रा ,महेश गोगिया संतोष थरेजा व काका सचदेवा को पार्षद चुने जाने पर सम्मानित किया गया।

संतोष थरेजा की जगह उनके पति महेंद्र थरेजा इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।  इस मौके पर सभी पार्षदों को पगड़ी पहनाकर और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए संरक्षक मंडल के सदस्य ललित तनेजा व  योगराज बत्रा महेश धमीजा ने कहा कि कैथल पंजाबी समाज के लिए गर्व की बात है  चार पार्षद उनके समाज से चुनकर नगर परिषद में गए हैं जो जनता के हित में काम करेंगे और सभी बिरादरी को साथ लेकर काम करेंगे।  इन लोगों ने कहा कि सिराय़की  परिवार पिछले कई वर्षों से समाजसेवा का काम कर रहा है और कई तरह की समाज सेवा की जाती है जिनमें कि एक उद्देश्य रखा गया था रात को कोई भूखा ना सोये,  कोई भी अकेला बजुर्ग अगर रहता है तो वो फ़ोन करे उन तक भोजन हर रोज पहुचना हमारी ड्यूटी है, सभी भाइयो के सहयोग से यह कार्य शुरू हुवा है, और जरुरत मंद लोगो को भोजन पहुचा रहे है।

Advertisement

 

इन पदाधिकारियों ने कहा कि समाज सेवा एक पुनीत कार्य है और सिराय़की  परिवार इस दिशा में आगे बढ़ रहा है वहीं उन्होंने पार्षदों से भी मांग की कि संस्था को नगर परिषद की तरफ से जमीन दिलवाई जाए ताकि वह अपना भवन स्थापित करके समाज सेवा के काम को और बढ़ा सके।  सम्मानित होने वाले पार्षदों ने कहा कि सिरायकी परिवार द्वारा आज  सम्मानित किया गया है यह उनके लिए गौरव की बात है और वो समाज हित में नगर परिषद में कार्य करेंगे और जो भी जनता के काम होंगे उसे मिलकर करवाएंगे और पंजाबी समाज के लिए भी जो भी उनसे बन पड़ेगा वह करेंगे इस मौके पर शहर के काफी गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।May be an image of 12 people, people sitting, people standing and indoor

Advertisement
Advertisement

Related posts

BMW में मिली युवती की लाश

editor

कैथल में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने ली समीक्षा बैठक

admin

पत्रकारों  के  स्कूलों में प्रवेश पर पाबंदी  ,  स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के गणित में कमजोर होने संबंधी खबरें छापी  थी 

atalhind

Leave a Comment

URL