AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़

लविश खुरानिया अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के कैथल शहरी अध्यक्ष नियुक्त

लविश खुरानिया अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के कैथल शहरी अध्यक्ष नियुक्त
कैथल(अटल हिन्द ब्यूरो )
Advertisement
अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग ने लविश खुरानिया को आर्गेनाईजेशन का कैथल शहरी अध्यक्ष नियुक्त किया है। अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग, अग्रवाल वैश्य समाज के सोशल मीडिया एंव आईटी सेल प्रदेश प्रमुख हिमांशु गोयल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सचिव सुशील बिंदलिश व अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन कैथल जिलाध्यक्ष अजय गर्ग व अग्रवाल वैश्य समाज कैथल विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग ने लविश खुरानिया के प्रतिष्ठान पर नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेदप्रकाश गर्ग ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुसंशा से समाज के प्रति निष्ठा एवं कार्यशैली को देखते हुए ही उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वेद गर्ग ने कहा कि लविश खुरानियां कर्मठ एवं जुझारू युवा है। उनकी नेतृत्व क्षमता को देखकर ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नियुक्ति पर लविश खुरानिया ने अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग, अग्रवाल वैश्य समाज सोशल मीडिया एंव आईटी सेल प्रदेश प्रमुख हिमांशु गोयल, अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश सचिव सुशील बिंदलिश व अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन कैथल जिलाध्यक्ष अजय गर्ग व अग्रवाल वैश्य समाज कैथल विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि निरन्तर संगठन को मजबूत करने के कार्यों में प्रयासरत रहूंगा।
Advertisement

Related posts

DAP के लिए अपराधियों की तरह हुई किसानों की वैरिफिकेशन

admin

आरोपी आशीष मिश्रा ग़ुंडा है और लोगों के लिए भी खतरा है   -क्या मेरा बेटा ’लवप्रीत    कुत्ते से भी बदतर था. पीड़ित  परिवार 

admin

हरियाणा में  मृतक देशराज का 25 साल बाद मिला मृत्यु प्रमाण-पत्र,

atalhind

Leave a Comment

URL