कैथल /12 जुलाई /अटल हिन्द ब्यूरो
डिजिटल हरियाणा पेरिस हरियाणा में गंदे पानी की सप्लाई ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि जो ईमानदार पार्टी बीजेपी हरियाणा में 14 साल से राज कर रही है वह नागरिकों के साथ इतना बढ़िया काम नहीं कर सकती की नागरिक स्वस्थ रहे इसलिए सोचने को बात है की जब साफ़ पानी ही नहीं रहा तो फिर पाइप लाइन में गन्दा पानी कैसे आया और सरकार के कहने पर किस अधिकारी ने पानी सप्लाई वाली पाइप को तुड़वा कर उसमे ऐसा पानी ग्रमीणो को पिने के लिए क्यों भिजवाया जिसके कारण वे स्वस्थ ना रह सके ? आखिर बाबा लदाना गाँव में भी तो मतदाता है उन्होंने भी बीजेपी को वोट किया तभी सरकार सैनी चला रहे है उन्हें क्यों इस तरह का पानी पिने को दिया जाता नायब सैनी तो कभी ऐसा नहीं कहते की उन्हें गन्दा पानी पिने को मिला और वे बीमार हो गए ऐसा कैसे हो सकता है क्या पाइप पाइप में भी फर्क होता है ?
कैथल जिले के बाबा लदाना(Village Baba Ladana) के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लोग गंदा पानी पी रहे हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। गांव में करीब तीन जगहों पर पानी की पाइप लाइन लीक है। इस कारण नालियों का गंदा पानी घरों में आ रहा है।गांव में गंदे पानी के कारण करीब 50 ग्रामीण बीमार हो गए। इन मरीजों ने उल्टी, दस्त व पेट दर्द की शिकायत की। इनमें से 32 मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। 17 मरीज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, 15 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है।
इस गंदे पानी के पीने से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण दीपू ने बताया कि उनकी मां, दो बहनें, चाची व भाई शहर के निजी अस्पताल में दाखिल हैं। सभी को उल्टी, दस्त व पेट में दर्द होने के साथ-साथ पेशाब रुकने की समस्या है। यह सब गांव में सप्लाई हो रहे गंदे पानी के कारण हुआ है।इस मामले में जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि बाबा लदाना गांव में गंदा पानी पीने से यह दिक्कत आई है जो लोग बीमार हैं, उनका इलाज चल रहा है। बीमार लोगों के खून व मल के सैंपल लेने के साथ-साथ पानी के सैंपल भी लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी। गांव में बीमार लोगों के इलाज व कारणों का पता लगाने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।