AtalHind
करनाल (Karnal)टॉप न्यूज़

तरावड़ी के गांव सौंकड़ा में घर पहुंचने से 5 मिनट पहले पति-पत्नी व साली की दर्दनाक मौत

तरावड़ी के गांव सौंकड़ा में घर पहुंचने से 5 मिनट पहले पति-पत्नी व साली की दर्दनाक मौत
पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंपे शव, तरावड़ी के गांव सौंकड़ा में तीन मौतों से मातम का माहौल
पखाना-सौंकड़ा रोड पर कार चालक की लापरवाही से हुआ था हादसा
Advertisement

तरावड़ी, 12 अप्रैल (रोहित लामसर)।
घर पहुंचने से मात्र 5 मिनट पहले पति-पत्नी व साली ने दम तोड़ दिया, एक ही परिवार में अचानक हुई तीन मौतों से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया।
हुंआ यूं कि तरावड़ी अनाज मंडी में जगदीश अपनी पत्नी ईश्मी देवी व साली विद्या देवी के साथ मोटरसाईकिल पर घर ही तरफ जा रहा था, घर पहुंचने के लिए उसने काफी दूरी तय कर ली थी, लेकिन घर पहुंचने से मात्र 5 मिनट पहले ही एक दर्दनाक हादसा हो गया,
Advertisement
जिसमें जगदीश व उसकी पत्नी ईश्मी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, लेकिन ईलाज के दौरान जगदीश की साली विद्या देवी की भी गंभीर चोटें लगी होने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब जगदीश सौंकड़ा रोड से जा रहा था तो रास्ते में एक पैंचर हुई ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी,
मोटरसाईकिल के आगे एक कार चालक जा रहा था, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पीपल के पेड़ में जा घुसी,
जिसके बाद पिछे आ रहा जगदीश भी कार की चपेट में आ गया, जिसके बाद दर्दनाक हादसे में जगदीश व उसकी पत्नी ईश्मी देवी ने गंभीर चोटें लगी होने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Advertisement
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, जिन्होंने कार के अलावा पैंचर खड़ी ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है। इधर जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।
पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है और लापरवाह वाहन चालकों को जलदी ही काबू भी कर लिया जाऐगा।
इधर आपको बता दें कि एक ही परिवार में तीन मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया और पूरे गांव सौंकड़ा में मातम का माहौल छा गया, हर किसी की अांखें नम थी,
Advertisement

Traumatic death of husband, wife and sister-in-law 5 minutes before reaching home in Saunkara village of Tarawadi

हर कोई इस हादसे में स्तब्ध था। इधर सौंकड़ा के रहने वाले सननी का कहना है कि उसकी 45 वर्षीय बहन विद्या देवी, 50 वर्षीय बहन ईश्मी व बहनोई जगदीश चंद की मोटरसाईकिल को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, उसने आरोप लगाया कि मौके पर एंबुलैंस भी देरी से पहुंची, उन्होंने इस हादसे में लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
Advertisement

Related posts

 विदेशी महिला से गैंगरेप से ज़्यादा महिला आयोग अध्यक्ष की ‘देश की बदनामी’ की चिंता पर आक्रोश

editor

सरकार को ख़ुद को बेगुनाह साबित करना चाहिए-प्रेस संगठन

admin

2022 में नहीं बना, 2047 में बनेगा भारत महान, ट्रिलियन ट्रिलियन की रेवड़ियों से सावधान

atalhind

Leave a Comment

URL